14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रबल शूटर पेज के लिये- पवन सर को ध्यानार्थ

ट्रबल शूटर पेज के लिये- पवन सर को ध्यानार्थ प्रो. विकास आनंद श्रीवास्तवकरियर सलाहसवाल : एमए पास हूं. व्याख्याता बनने के लिए क्या करना होगा.सज्जाद, गोपालपुर जवाब : महाविद्यालयों में व्याख्याता बनने के लिए पीएचडी के साथ साथ नेट की परीक्षा पास करनी जरूरी है. बगैर दोनों परीक्षाओं के पास किये व्याख्याता की नौकरी नहीं […]

ट्रबल शूटर पेज के लिये- पवन सर को ध्यानार्थ प्रो. विकास आनंद श्रीवास्तवकरियर सलाहसवाल : एमए पास हूं. व्याख्याता बनने के लिए क्या करना होगा.सज्जाद, गोपालपुर जवाब : महाविद्यालयों में व्याख्याता बनने के लिए पीएचडी के साथ साथ नेट की परीक्षा पास करनी जरूरी है. बगैर दोनों परीक्षाओं के पास किये व्याख्याता की नौकरी नहीं मिल सकती है. इतना ही नहीं, इसके बाद संबंधित राज्य की प्रतियोगी परीक्षा में भी पास करना जरूरी है.सवाल : इंटर पास हूं. कम अंक होने के कारण मेरा दाखिला मैथ आॅनर्स में नहीं हो रहा है, क्या करूं?शंभु, महादेवाजवाब : संबंधित विषयों में आॅनर्स के लिए 45 फीसदी या इससे अधिक अंक लाना जरूरी है. परंतु, यदि तीनों मुख्य विषयों को मिला कर 45 फीसदी या इससे अधिक अंक है, तो आप वाणिज्य या कला संकाय में नामांकन करा सकते हैं. वाणिज्य विषय के साथ पढ़ाई करने के बाद आगे बहुत विकल्प मौजूद हैं. सवाल : वाणिज्य विषय का क्या स्कोप है?अंजली कुमारी, रामदेव नगरजवाब : विज्ञान के बाद वाणिज्य विषय का महत्व सबसे अधिक है. वाणिज्य विषय के साथ पीजी करनेवाले छात्रों की नौकरी आसानी से निजी सेक्टर में मिल जाता है. यदि उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान है, तो यह उनके लिए प्लस प्वांइट है. इंटर करने के बाद बीकॉम किया जा सकता है. इसके अलावा तकनीकी शिक्षा के रूप में बीबीए एवं सीए की पढ़ाई की जा सकती है, जो आगे चल कर कैरियर के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है.सवाल : इंटर पास छात्रों के लिए स्नातक के अलावा और क्या स्कोप है.शशांक शेखर, रामदेव नगरजवाब : कैरियर के लिहाज से इंटर व स्नातक का बहुत महत्व है. इंटर के बाद जहां आगे की पढ़ाई के लिए रास्ता खुल जाता है, वहीं दूसरी ओर शाॅर्ट टर्म कोर्स भी किया जा सकता है. इंटर बेस पर कई प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन भी किया जाता है. वहीं, ग्रेजुएशन के बाद कई महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं का संचालन राष्ट्रीय स्तर पर अयोजित किया जाता है. छात्रों को चाहिये कि वे इंटर व स्नातक के बाद बराबर सामान्य अध्ययन, मैथ सहित अंगरेजी विषयों पर ध्यान केंद्रित रखें.सवाल : सीए की पढ़ाई के लिए क्या बेसिक जरूरी है.संदीप कुमार, मखदुमसरायजवाब : कंपनियों के संचालन में सीए का महत्वपूर्ण स्थान है. यह जिम्मेवारी का पद है. इसके लिए पहले इंटर करना जरूरी होगा. इसके बाद सीपीटी परीक्षा पास करना होगा, तब सीए में दाखिला ले सकते हैं. विषय विशेषज्ञ से मार्ग दर्शन भी लिया जा सकता है. सवाल : मैंने स्नातक किया है. बैंक की नौकरी के लिए क्या करना होगा.प्रीति, वैसाखी जवाब : बैंक की नौकरी अब आइबीपीएस के माध्यम से हो रहा है, जहां कई बैकों में रिक्त पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. इसकी तैयारी के लिए छात्रों को मुख्य रूप से रिजनिंग, मैथ, सामान्य ज्ञान व अंगरेजी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इस परीक्षा में समय प्रबंधन का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है.सवाल : एमबीए करने के लिए क्या करना होगा.पूजा श्रीवास्तव, गम्हरियाजवाब : एमबीए कोर्स करने के लिए ग्रेजुएशन करना जरूरी है. बीबीए करने के बाद भी एमबीए किया जा सकता है. सवाल : मैट्रिक परीक्षा के बाद क्या स्कोप है.आमीर असगर, गोपालपुरसवाल : मैट्रिक के बाद बहुत सारे विकल्प हैं. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने के लिए गणित के साथ पढ़ाई करनी पड़ेगी. वहीं, डाॅक्टरी की पढ़ाई के लिए जीव विज्ञान विषय के साथ पढ़ाई करनी पड़ेगी. इसके अलावा शार्ट टर्म के लिए कई कोर्स का संचालन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें