पहले दिन 110 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
पहले दिन 110 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पचरुखी. पचरुखी प्रखंड में 18 पंचायतों के लिए अंतिम चरण में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम दिन 110 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मुखिया पद के लिए 24, बीडीसी पद के लिए 17, सरपंच के लिए 6, वार्ड के […]
पहले दिन 110 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पचरुखी. पचरुखी प्रखंड में 18 पंचायतों के लिए अंतिम चरण में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम दिन 110 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मुखिया पद के लिए 24, बीडीसी पद के लिए 17, सरपंच के लिए 6, वार्ड के लिए 46 व पंच पद के लिए 47 प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये. चैती नवरात्र का शुक्रवार को पहला दिन होने के कारण प्रत्याशियों में नामांकन को लेकर काफी उत्साह था. कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखिया पद के लिए मखनुपुर पंचायत से विजय सिंह, सरौती पंचायत से नीरज सिंह, विश्वनाथ भगत, पचरुखी पंचायत से रिम्मी देवी, पपौर पंचायत से मोहम्मद समीर व मनी इसरत, भटवलिया पंचायत से सुनीता यादव, सुपौली पंचायत से सुरेंद्र भगत व अमरजीत महतो, महुआरी पंचायत से संगीता देवी, जसौली पंचायत से अनिल राम व भरतपुरा पंचायत से अशोक शर्मा ने परचे दाखिल किये.