राजापुर पसिवड़ में निकाली गयी कलशयात्रा
राजापुर पसिवड़ में निकाली गयी कलशयात्रा फोटो़ 31 कलशयात्रा में शामिल कन्याएं दरौदा. प्रखंड के राजापुर पसिवड़ बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर से महाविष्णु यज्ञ को लेकर शुक्रवार को 1051 कन्याओं ने कलशयात्रा निकाली. अयोध्या से आये आर्चाय वंशीधर पांडेय, साध्वी रेखा मणि, उधो जी महाराज, कामेश्वर जी महाराज, बद्रीनाथ आदि के नेतृत्व में वैदिक […]
राजापुर पसिवड़ में निकाली गयी कलशयात्रा फोटो़ 31 कलशयात्रा में शामिल कन्याएं दरौदा. प्रखंड के राजापुर पसिवड़ बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर से महाविष्णु यज्ञ को लेकर शुक्रवार को 1051 कन्याओं ने कलशयात्रा निकाली. अयोध्या से आये आर्चाय वंशीधर पांडेय, साध्वी रेखा मणि, उधो जी महाराज, कामेश्वर जी महाराज, बद्रीनाथ आदि के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना शुरू हुई. इसके बाद मंदिर परिसर से भव्य कलशयात्रा निकली. कलशयात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट, बैंड बाजे, पताका लेकर निकले श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. कलशयात्रा में पूजा समिति के सदस्य संतोष सिंह, राजकुमार सत्यदेव सिंह, इंद्रजीत मिश्रा , शंभु सिंह, टुनटुन मिश्र, राजेंद्र सिंह, राधेश्याम गुप्ता आदि हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कलशयात्रा के साथ ही महाविष्णु महायज्ञ शुक्रवार से शुरू हो गया. रात में अयोध्या से पधारे महात्मा द्वारा प्रवचन होगा.