76 स्कूलों में किचेन शेड का निर्माण अंतिम चरण में

सीवान. जिले में संचालित विद्यालयों के आधारभूत संरचना की विकास के लिए तेजी से कार्य चल रहे हैं. इसके तहत प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निमार्ण से लेकर मेंटेनेंस कार्य कराये जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रारंभिक विद्यालयों में सुरक्षित किचेन शेड का निर्माण भी चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:08 PM

संवाददाता, सीवान. जिले में संचालित विद्यालयों के आधारभूत संरचना की विकास के लिए तेजी से कार्य चल रहे हैं. इसके तहत प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निमार्ण से लेकर मेंटेनेंस कार्य कराये जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रारंभिक विद्यालयों में सुरक्षित किचेन शेड का निर्माण भी चल रहा है.

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में 76 विद्यालयों में किचेन शेड का निर्माण अंतिम चरण में हैं.अब इसी किचेन शेड में बने मध्याह्न भोजन बच्चों के बीच परोसा जायेगा. किचेन शेड निर्माण की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विभाग के नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी मुकेश कुमार प्रतिदिन इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं.

जिला परिषद करा रहा निर्माण

बताया जाता है कि विद्यालयों में किचेन शेड सहित अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराया जा रहा है. प्रारंभिक विद्यालयों में किचेन शेड निर्माण की जिम्मेदारी जिला परिषद को सौंपी गयी है. जिला अभियंता सुभाष राय ने बताया कि 20 फुट लंबा व 12 फुट चौड़ा किचेन शेड का निर्माण विभिन्न प्रखंडों के 76 विद्यालयों में कराया जा रहा है. इस शेड में छह फुट का एक स्टोर रूम में बनाया जा रहा है, जहां मध्याह्न भोजन के चावल को सुरक्षित रखा जा सके. पूर्व में जो भी किचेन शेड बना है, उसमें स्टोर रूम नहीं है. ऐसे में विद्यालय के किसी कमरे में चावल को रख दिया जाता है. जिला अभियंता श्री राय ने बताया कि किचेन शेड के निर्माण में उच्च गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जा रही है.

4.56 करोड् रूपये हो रहा है खर्च

प्राप्त जानकारी के अनुसार 76 किचेन शेड के निर्माण पर शिक्षा विभाग चार करोड़ 56 लाख रूपये खर्च कर रहा है. नये किचेन शेड के अगले भाग में दाहिने तरफ पानी पीने के लिए पांच नल भी लगाया जा रहा है. नया किचेन शेड छतदार भी होगा. जबकि पूर्व में बने किचेन शेड छतदार नहीं है. बोले अधिकारी

विद्यालयों में अत्याधुनिक किेचेन शेड का निर्माण कराया जा रहा है. एमडीएम के चावल को सुरक्षित रखने के लिए इसमें स्टोर रूम भी बनाया जा रहा है.और भी विद्यालयों में जल्द ही किचेन शेड का निर्माण कराया जायेगा.

राघवेंद्र प्राताप सिंह, डीइओ, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version