ब्रजेश सिंह ने मांगा मतदताओं से सहयोग

ब्रजेश सिंह ने मांगा मतदताओं से सहयोग फोटो 14:जन संपर्क करते जिप प्रत्याशी ब्रजेश सिंहनोट : विज्ञापन का पैकेज बुक हैसिसवन. जिला पर्षद क्षेत्र संख्या 26 के जिप प्रत्याशी राजद नेता ब्रजेश सिंह ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ बखरी पंचायत के नवलपुर तथा सोनबरसा आदि गांवों में मतदाताओं के डोर-टू-डोर दौरा कर अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ब्रजेश सिंह ने मांगा मतदताओं से सहयोग फोटो 14:जन संपर्क करते जिप प्रत्याशी ब्रजेश सिंहनोट : विज्ञापन का पैकेज बुक हैसिसवन. जिला पर्षद क्षेत्र संख्या 26 के जिप प्रत्याशी राजद नेता ब्रजेश सिंह ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ बखरी पंचायत के नवलपुर तथा सोनबरसा आदि गांवों में मतदाताओं के डोर-टू-डोर दौरा कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. श्री सिंह ने चुनाव चिह्न सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगा कर विजयी बनाने की अपील की. प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि अगर मतदाताओं का आशीर्वाद मिला, तो क्षेत्र में विकास होगा. मौके पर गौतम यादव, भीम यादव, राजनाथ यादव, चनेसर यादव, राजन राजभर, धूमन यादव, रामाशंकर यादव, बाबूनंद यादव, राधाकिशुन यादव, सभापति गिरि, लालबाबू गोड़, वीरेंद्र गोड़, कृष्णा राजभर, रूदल यादव, राजेंद्र यादव, सुग्रीव यादव, राम जन्म यादव तथा रामजी यादव समेत सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version