पेड़ से टकरायी बाइक, चालक की मौत

पेड़ से टकरायी बाइक, चालक की मौत एक अन्य सवार का पैर टूटा रामपुर सरेयां के समीप हुई घटना बाइक के अनियंत्रित होने से हुई दुर्घटनाविदेश से तीन दिन पहले लौटा था विवेकइलाज के लिए ले जाने के दौरान विवेक ने तोड़ा दमपरिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हालरघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

पेड़ से टकरायी बाइक, चालक की मौत एक अन्य सवार का पैर टूटा रामपुर सरेयां के समीप हुई घटना बाइक के अनियंत्रित होने से हुई दुर्घटनाविदेश से तीन दिन पहले लौटा था विवेकइलाज के लिए ले जाने के दौरान विवेक ने तोड़ा दमपरिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हालरघुनाथपुर. थाना क्षेत्र के दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर रामपुर सरेयां के समीप एक पेड़ से टकराने से बाइकचालक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर एक बाइक सवार अपने साथ एक लड़के को लेकर गुठनी से दरौली की तरफ आ रहा था कि रामपुर सरेंया के पास नियंत्रण खोने से सड़क के किनारे आम के पेड़ से टकरा गया़ इससे दोनों बाइक सवार गिर गये व गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ जख्मी हालत में ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया़ बाइक चालक विवके शर्मा को रेफर कर दिया गया, पर दरौली से कुछ ही दूरी आगे जाने पर विवेक ने दम तोड़ दिया. वहीं, बाइक पर सवार मुकेश पटेल को भी रेफर कर दिया गया. उसका बायां पैर टूट गया़ विवेक के परिजन उसके शव को लेकर रास्ते में से ही लौट गये. वहीं, मुकेश के परिजन सीवान लेकर चले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है़ दरौली पहुंचने पर स्थानीय प्रशासन ने विवेक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ बताते चलें कि दोनों दरौली के ही रहनेवाले हैं. शांत स्वभाव का था विवेकसड़क हादसे मे जान से हाथ धोनेवाला 28 वर्षीय विवेक, दरौली के हेमचंद शर्मा का सबसे छोटा बेटा था, जो अपने तीन भाइयों में सबसे होनहार था़ मौत के बाद उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल था़ बताते चलें कि विवेक तीन दिन पूर्व ही विदेश से लौटा था़ उसके परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, विवेक अभी अविवाहित था व उसके लिए कई जगह से रिश्ते भी आये थे़ उनलोगों ने बताया कि इस साल कहीं-न-कहीं उसकी शादी कर देने का विचार परिजनों के मन में था़ वहीं, विवेक के दोस्तों की मानें, तो वो शांत स्वभाव व सरल विचार का था. उसके मन में छल-कपट नहीं रहता था़ घटना के बाद उसकी मां बिगना देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी़

Next Article

Exit mobile version