सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत दरौंदा़ गुरुवार की रात तमिलनाडु के चेन्नई में सड़क दुर्घटना में सिसवन थाना क्षेत्र के उबधी गांव निवासी गोपीचंद महतो के 20 वर्षीय पुत्र भोला महतो की मौत हो गयी. उसकी मौत का समाचार मिलते ही उबधी गांव में कोहराम मच गया़ दरौंदा में फांसी लगा युवक ने दी […]
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत दरौंदा़ गुरुवार की रात तमिलनाडु के चेन्नई में सड़क दुर्घटना में सिसवन थाना क्षेत्र के उबधी गांव निवासी गोपीचंद महतो के 20 वर्षीय पुत्र भोला महतो की मौत हो गयी. उसकी मौत का समाचार मिलते ही उबधी गांव में कोहराम मच गया़ दरौंदा में फांसी लगा युवक ने दी जानदरौंदा़ थाना क्षेत्र के सिरसांव नवका टोले में पारिवारिक कलह के कारण एक युवक ने फांसी लगा कर जान दे दी़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव नवका टोला निवासी स्व मंगल पंडित के 35 वर्षीय पुत्र रामाशंकर पड़ित ने शुक्रवार की दोपहर घर के बीम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ घर के सभी परिजन गेहूं की कटनी में चले गये थे़ जब परिजन गेंहूं की कटनी कर घर लौटे, तो घर में देखा कि रामाशंकर बीम में फांसी लगा कर लटका हुआ है़ मौत का समाचार मिलते ही सिरसांव नवका टोले में कोहराम मच गया़ मृतक की पत्नी पार्वती देवी, पुत्र अनूप कुमार, पुत्री निधि कुमारी, जूली कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया़