रामनवमी को लेकर निकाली गयी प्रभातफेरी
रामनवमी को लेकर निकाली गयी प्रभातफेरी बसंतपुर. मुख्यालय के रामजानकी मंदिर परिसर से शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के सैकड़ों बाइक सवारों ने हाथ में ध्वज लेकर प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी जय श्रीराम के उद्घोष के साथ एसएच 73 होती हुई मलमलिया, सुघरी, मघरी, माघर, खोरीपाकड़, बरवां, शामपुर, करही, सरेया, सिपाह आदि गांवों का भ्रमण कर पुन: […]
रामनवमी को लेकर निकाली गयी प्रभातफेरी बसंतपुर. मुख्यालय के रामजानकी मंदिर परिसर से शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के सैकड़ों बाइक सवारों ने हाथ में ध्वज लेकर प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी जय श्रीराम के उद्घोष के साथ एसएच 73 होती हुई मलमलिया, सुघरी, मघरी, माघर, खोरीपाकड़, बरवां, शामपुर, करही, सरेया, सिपाह आदि गांवों का भ्रमण कर पुन: राम जानकी मंदिर पहुंची. क्षेत्र में रामनवमी को लेकर बसंतपुर व आसपास के दर्जनों गांव व बाजार भगवा ध्वज से पटे हुए हैं. मौके पर संजीत कुमार, रवि कुमार, बाबू भाई, सुजीत, विनोद, रूपेश, राजेश, मुन्ना, प्रमोद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.