अगलगी की घटनाओं में गेहूं की फसल जली

अगलगी की घटनाओं में गेहूं की फसल जलीकिसानों को लाखों रुपये का हुआ नुकसानजीरादेई. शुक्रवार को थाना क्षेत्र की तीन अलग अलग जगहों पर गेहूं के खेत में लगी आग से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. पहली घटना थाना क्षेत्र के ठेपहा चिउरा मिल के पास लगी आग में लगभग एक कट्ठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अगलगी की घटनाओं में गेहूं की फसल जलीकिसानों को लाखों रुपये का हुआ नुकसानजीरादेई. शुक्रवार को थाना क्षेत्र की तीन अलग अलग जगहों पर गेहूं के खेत में लगी आग से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. पहली घटना थाना क्षेत्र के ठेपहा चिउरा मिल के पास लगी आग में लगभग एक कट्ठे में लगी गेहूं की फसल जल गयी. वहीं, दूसरी घटना में ठेपहा बारी टोले में लगी आग में लगभग दो बीघा में लगी गेहूं की फसल जल गयी. पीड़ित किसानों में रामवृक्ष पांडेय, रामप्रसाद यादव व जवाहर प्रसाद शामिल हैं. दोनों जगहों में आग बिजली के तार से निकली चिनगारी से लगी. तीसरी घटना थाना क्षेत्र के भरथुई गांव में हुई, जहां किसानों के पांच बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. पीड़ितों में बृजकिशोर सिंह, केदार सिंह, सरदार सिंह, जगजीवन राम, परमेश्वर सिंह व सुरेश सिंह शामिल हैं. घटना के बाद क्षेत्र के समाजसेवी कयूम अंसारी, लालबाबू प्रसाद व बलिंद्र सिंह ने प्रखंड मुख्यालय में दमकल की गाड़ी रखने की मांग प्रशासन से की है.

Next Article

Exit mobile version