सैकड़ों कन्याएं कलशयात्रा में हुईं शामिल

सैकड़ों कन्याएं कलशयात्रा में हुईं शामिलफोटो :06 कलशयात्रा में शामिल कन्याएं हसनपुरा. प्रखंड के उसरी बुजुर्ग शिव मंदिर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित संगीतमय गीता ज्ञान सत्संग व ज्ञान यज्ञ को लेकर शुक्रवार को भक्तिमय वातावरण में गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों कन्याओं द्वारा कलशयात्रा निकाली गयी, कलशयात्रा रामलीला मैदान स्थल से हसनपुरा होती हुई अरंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

सैकड़ों कन्याएं कलशयात्रा में हुईं शामिलफोटो :06 कलशयात्रा में शामिल कन्याएं हसनपुरा. प्रखंड के उसरी बुजुर्ग शिव मंदिर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित संगीतमय गीता ज्ञान सत्संग व ज्ञान यज्ञ को लेकर शुक्रवार को भक्तिमय वातावरण में गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों कन्याओं द्वारा कलशयात्रा निकाली गयी, कलशयात्रा रामलीला मैदान स्थल से हसनपुरा होती हुई अरंडा स्थित शिवाला घाट से जल भर कर पुन: यज्ञ स्थल पहुंची. पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया. कलशयात्रा का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय गीता प्रचारक व प्रवचनकर्ता स्वामी प्रज्ञानंद महाराज जी कर रहे थे. इस यज्ञ के आयोजक हिंदू युवा वाहिनी व आयुष्मान सेवा समिति हैं. कलशयात्रा में मुख्य रूप से कृष्णा जायसवाल, संदीप कुमार, कृष्णा कुमार, राजकुमार जायसवाल, सुनील कुमार, छठु लाल, शत्रुघ्न, राजू मिश्रा, राजू प्रसाद, आचार्य हरि जी मिश्रा, पप्पू गुप्ता, आलोक कुमार, मुकेश कुमार, सन्नी कुमार, राम बाबू प्रसाद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. दस बाइकें जब्त हसनपुरा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एमएच नगर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने क्षेत्र में बिना कागजात, ट्रिपल लोडिंग तथा बिना हेलमेट चलनेवाले बाइक चालकों पर नकेल कसने के लिए थाने के विभिन्न चौक-चौराहों पर दोपहिया वाहनों का सघन जांच अभियान चला कर कुल 10 बाइकों को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग, सीवान भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version