परिवार नियोजन कार्यक्रम पर चर्चा

परिवार नियोजन कार्यक्रम पर चर्चा सीवान. शहर के होटल इंटरनेशनल में एडवांस फैमिली प्लानिंग के तहत डीएम महेंद्र कुमार की अध्यक्षता जिला कार्य समिति का गठन किया गया. समिति में स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा, समाज कल्याण, पंचायती राज, सूचना व जनसंपर्क विभाग व जीविका को साथ लेकर परिवार नियोजन कार्यक्रम की रणनीति तैयार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

परिवार नियोजन कार्यक्रम पर चर्चा सीवान. शहर के होटल इंटरनेशनल में एडवांस फैमिली प्लानिंग के तहत डीएम महेंद्र कुमार की अध्यक्षता जिला कार्य समिति का गठन किया गया. समिति में स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा, समाज कल्याण, पंचायती राज, सूचना व जनसंपर्क विभाग व जीविका को साथ लेकर परिवार नियोजन कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गयी. कार्यशाला में सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम की चर्चा की गयी. डीएम श्री कुमार ने बताया कि पंचायत स्तर पर टीम बना कर इस दिशा में सार्थक प्रयास किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी शशिभूषण तिवारी इसकी समीक्षा करेंगे. कार्यशाला में आरडीडी(स्वास्थ्य), सिविल सर्जन, एसीएमओ, आरपीएम, डीपीएम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version