जीत पट्टी चाप क्रिकेट टीम ने जीती ट्रॉफी

जीत पट्टी चाप क्रिकेट टीम ने जीती ट्रॉफी फलपुरा क्रिकेट टीम को चार विकेटों से हरायातरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के शकरा गांव स्थित खेल मैदान में चल रहे नाइट क्रिकेट का फाइनल फलपुरा क्रिकेट टीम बनाम जीत पट्टी चाप क्रिकेट टीम खेला गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ मुन्ना मिश्रा व राजकुमार उपाध्याय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

जीत पट्टी चाप क्रिकेट टीम ने जीती ट्रॉफी फलपुरा क्रिकेट टीम को चार विकेटों से हरायातरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के शकरा गांव स्थित खेल मैदान में चल रहे नाइट क्रिकेट का फाइनल फलपुरा क्रिकेट टीम बनाम जीत पट्टी चाप क्रिकेट टीम खेला गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ मुन्ना मिश्रा व राजकुमार उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया. टॉस जीत कर फलपुरा की टीम ने 69 रन बनाये. जवाब में जीत पट्टी चाप क्रिकेट टीम ने छह विकेट खोकर 70 रन बना कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. विजेता टीम के कप्तान प्रमोद कुमार को डॉ मुन्ना मिश्रा , मनोज सिंह, डॉ अरुण उपाध्याय व बिनोद मिश्रा ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया. गोविंदा कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच व सीरीज दिया गया. सत्यप्रकाश उपाध्याय ने अंपायर सुधीर बाबा व राजू सिंह को सम्मानित करते हुए धन्यवाद दिया. सामाजिक कार्यकर्ता केके सिंह ने बताया कि एेसे आयोजनों से भाईचारा बढ़ रहा है. इस मौके पर गोल्डन कुमार, अजीत कुमार, अंकित, सोना, सोनल, भोलू, अप्पू व चंदन उपस्थित थे. शतचंडी महायज्ञ के लिए निकली कलशयात्रातरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के शकरा गांव में शुक्रवार को नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए 501 कन्याओं ने यज्ञ स्थल काली स्थान से कलश का उठाव किया. ग्रामीणों की देखरेख में गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए हाथी, घोड़े, गाजे-बाजे के साथ शकरा बाजार स्थित शिव घाट तालाब से आचार्य पंडित श्री भगवान दुबे, वशिष्ठ दुबे, हेमंत कुमार, रामायण शुक्ला, बृजकिशोर उपाध्याय, नारायण जी व चंद्रशेखर दुबे के वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजा-पाठ करवाने के बाद जल का उठाव कर यज्ञ स्थल पहुंचीं. मौके पर अभय प्रकाश, मनोज सिंह, संपत सिंह, बजरंग सिंह, मगन सिंह, अनूप देव सिंह, साधु महतो, लालमन शर्मा, मनोज सोनी, विपिन सिंह, नवल किशोर सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version