पब्लिक ने लुटेरे को मौके पर पकड़ा, की धुनाई एक व्यक्ति के बैग से चेन खोल निकाल रहा था रुपयेनगर इंस्पेक्टर ने कहा, मामला संदेहास्पद, पुलिस कर रही है जांचसीवान. नगर थाने की दाहा नदी के समीप भारतीय स्टेट बैंक के समीप पब्लिक ने एक लुटेरे को मौके पर पकड़ कर उसकी धुनाई की. उसके बाद पुलिस को सौंप दिया. पकड़ा गया लुटेरा सुजीन मिश्रा फतुहा का रहनेवाला है. एमएच नगर थाने के रजनपुरा निवासी बैद्यनाथ साह ने बताया कि उसने करीब दो बजे भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 49 हजार रुपये निकाले. रुपये को बैग में रख कर निकला. बैग में पहले से 10 हजार रुपये थे. उन्होंने बताया कि बैंक के बाहर लगी फल की दुकान पर जब वह फल खरीदने लगा, तो पीछे से युवक ने बैग की चेन खोल कर रुपये निकालने का प्रयास किया. उन्होंने पैसे निकालने का प्रयास कर रहे युवक का हाथ भी पकड़ लिया. लेकिन, जब वह हाथ छुड़ा कर भागने लगा, तो बैद्यनाथ साह ने शोर मचाया. शोर सुन कर पब्लिक ने पीछा कर भाग रहे युवक को पहले पकड़ा. उसके बाद जम कर उसकी पिटाई की. लोगों ने पकड़े युवक को मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है. लेकिन, मामला संदेहास्पद होने के कारण पुलिस मामले की जांच कर रही है.समकालीन छापेमारी में पुलिस ने 138 को किया गिरफ्तारसीवान. अापराधिक घटनाओं पर रोकथाम व जिले के विभिन्न कांडों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुक्रवार को समकालीन छापेमारी अभियान का आयोजन किया. इसमें करीब 138 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. 17 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इसके अतिरिक्त 68 वारंट व 02 कुर्की जब्ती का निष्पादन भी किया गया. पुलिस ने इस दौरान 96 लीटर अवैध देसी शराब को भी बरामद किया. गुरुवार को पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग में यातायात नियमों का पालन नहीं किये जाने एवं त्रुटि पाये जाने पर करीब 292 के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए परिवहन विभाग के पास भेजा.
BREAKING NEWS
पब्लिक ने लुटेरे को मौके पर पकड़ा, की धुनाई
पब्लिक ने लुटेरे को मौके पर पकड़ा, की धुनाई एक व्यक्ति के बैग से चेन खोल निकाल रहा था रुपयेनगर इंस्पेक्टर ने कहा, मामला संदेहास्पद, पुलिस कर रही है जांचसीवान. नगर थाने की दाहा नदी के समीप भारतीय स्टेट बैंक के समीप पब्लिक ने एक लुटेरे को मौके पर पकड़ कर उसकी धुनाई की. उसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement