मुखिया पद के लिए 91 ने किया नामांकन

मुखिया पद के लिए 91 ने किया नामांकन फोटो 29 उदय सिंह30 ममता देवीगोरेयाकोठी. प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन मुखिया के 91 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें हातिमपुर में सात लोगों में रामजी सिंह, ललन सिंह, राजकिशोर सिंह, देवांती देवी, जामों में पांच लोगों में मनोज कुमार, राजेश आनंद राज, बरहोगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

मुखिया पद के लिए 91 ने किया नामांकन फोटो 29 उदय सिंह30 ममता देवीगोरेयाकोठी. प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन मुखिया के 91 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें हातिमपुर में सात लोगों में रामजी सिंह, ललन सिंह, राजकिशोर सिंह, देवांती देवी, जामों में पांच लोगों में मनोज कुमार, राजेश आनंद राज, बरहोगा में पांच लोगों में शोभा पांडे, शकुंतला देवी, आशा देवी, मझवलिया में तीन लोगों में नीतू कुमारी, मधु मांझी, हरिहरपुर काला में छह लोगों में अशोक पंडित, राजेंद्र पंडित, सादीपुर में छह लोगों में गायत्री देवी, हरेंद्र प्रसाद ने नामांकन किया. वहीं, गोरेयाकोठी में चार लोगों ने नामांकन पत्र भरा. इसके अलावा सरारी उत्तर में चार, सरारी दक्षिण में चार, महमदपुर में दो, बिंदवल में दो, हरपुर में सात लोगों में रीमा सिंह, दुधडा में दो, भिट्टी में तीन, मुस्तफाबाद में एक, सैदपुरा में तीन, सानी बसंतपुर में तीन, सतवार में चार, कर्णपुरा में छह लोगों में उदय सिंह, लिलारू में दो, सिसई में पांच, आंज्ञा में छह लोगों ने परचे दाखिल किये.

Next Article

Exit mobile version