15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक ने नहीं दिये पैसे, नहीं बंटी पेंशन

बैंक ने नहीं दिये पैसे, नहीं बंटी पेंशन दरौंदा़ सिसवन प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा योजना पेंशनधारियों को शुक्रवार को पैसा नहीं मिल सका़ प्रखंड कार्यालय द्वारा सिसवांकला, चैनपुर व बखरी पंचायतों में पेंशन का भुगतान किया जाना था, परंतु बैंक ऑफ इंडिया की चैनपुर शाखा द्वारा नकद नहीं दिये जाने से इन पंचायतों में पेंशन […]

बैंक ने नहीं दिये पैसे, नहीं बंटी पेंशन दरौंदा़ सिसवन प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा योजना पेंशनधारियों को शुक्रवार को पैसा नहीं मिल सका़ प्रखंड कार्यालय द्वारा सिसवांकला, चैनपुर व बखरी पंचायतों में पेंशन का भुगतान किया जाना था, परंतु बैंक ऑफ इंडिया की चैनपुर शाखा द्वारा नकद नहीं दिये जाने से इन पंचायतों में पेंशन का भुगतान नहीं हो सका़ मंगलवार को पेंशन राशि बांटे जाने की उम्मीद है़गेंहू के खेत में आग से 15 बीघे में गेहूं राखदरौली. थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में आग लगने से करीब 15 बीघे में गेहूं का खेत जल कर राख हो गया़ बताते चलें की अमरपुर, केवटलिया व खोर गांवों के किसानों का खेत पड़ता है़ घटना शुक्रवार की दोपहर की है. ग्रामीणों के अनुसार कंपाइन मशीन से गेहूं की कटाई हो रही थी. इसी बीच चिनगारी से आग लग गयी. ग्रामीणों ने पंपसेट चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, तब तक 15 बीघे का गेहूं जल कर राख हो गया़ मकसूदन मिश्रा, देवनाथ कमकर, नरेश राजभर, बदरी लोहार, तारकेश्वर मिश्रा, संत कुमार राय, शिवनाथ राय, जर्नादन राय, सुभाष श्रीवास्तव, रामजी यादव, इजहार मियां, सुरेंद्र यादव आदि के खेतों में आग लगी है़मारपीट का आरोपित गिरफ्तारदरौली. कांड संख्या 34/16 के तहत मारपीट के आरोपित सुनील कुमार मिश्रा को स्थानीय पुलिस द्वारा सीवान से गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि इस कांड के चार आरोपित हैं, जो कई दिनों से फरार चल रहे हैं. इनमें एक को पकड़ने में सफलता मिली है. बाकी की तलाश जारी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें