अभियक्ति की आजादी, राष्ट्रवाद के संदर्भ पर हुई परिचर्चा
सीवान : नगर के मखदुम सराय स्थित महावीरी विद्या मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी, राष्ट वाद के संदर्भ में विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता डीएवी पीजी कॉलेज के प्रचार्य डॉ अजय कुमार पडित ने की. कार्यक्रम के दौरान डॉ. टीएन सिंह ने कहा कि हर […]
सीवान : नगर के मखदुम सराय स्थित महावीरी विद्या मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी, राष्ट वाद के संदर्भ में विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता डीएवी पीजी कॉलेज के प्रचार्य डॉ अजय कुमार पडित ने की. कार्यक्रम के दौरान डॉ. टीएन सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने अंदर आये विचारों को व्यक्त करने की स्वतंत्रता है. वह अपनी अभिव्यक्ति, नाटक, पेपर लेख आदि के माध्यम से कर सकता है.
उन्होंने कहा कि अपनी अभिव्यक्ति यक्त करने के दौरान किसी को बुरा न लगे, किसी के विरोध में नहीं होना चाहिए. डॉ अशोक प्रियंवद ने कहा कि अभिव्यक्ति व्यक्त हर किसी को करना चाहिए. इस दौरान राकेश कुमार तिवारी, वाल्मीकि यादव, आकाश कुमार, डाॅ रामचंद्र सिंह, डा. विजय कुमार पांडे, डा. विनय सिंह सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.