सभी संवेदनशील जगहों पर रहेगी पुलिस

रामनवमी को लेकर एसपी ने अधिकारियों काे किया अलर्ट नयी उत्पाद नीति का अनुपालन करने के लिए भी दिया निर्देश सीवान : रविवार को अपराह्न में पुलिस कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. अपराध गोष्ठी में सभी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष, उत्पाद निरीक्षक, रेल थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए. अपराध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 4:25 AM

रामनवमी को लेकर एसपी ने अधिकारियों काे किया अलर्ट

नयी उत्पाद नीति का अनुपालन करने के लिए भी दिया निर्देश
सीवान : रविवार को अपराह्न में पुलिस कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. अपराध गोष्ठी में सभी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष, उत्पाद निरीक्षक, रेल थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए. अपराध गोष्ठी में लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. जिले में लंबित कांडों के निष्पादन, उत्पाद नीति के सफल कार्यान्वयन एवं राम नवमी को ध्यान रखते हुए कई निर्देश एसपी सौरभ कुमार साह ने दिये.
नयी उत्पाद नीति को ध्यान में रखते हुए शराब की बिक्री एवं शराब पीने वालों के विरुद्ध संशोधित उत्पाद नीति अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज कर कार्रवाई करने का एसपी ने निर्देश दिया. एसपी ने आगामी रामनवमी त्योहार को ध्यान में रखते हुए सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ बल की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया. साथ ही पूवं सांप्रदायिक कांडों में संलिप्त अभियुक्तों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
हर हाल में शांतिपूर्ण होगा चुनाव : सीवान. रविवार को समाहरणालय स्थित सभागार भवन में जिले के सभी अधिकारी व बीडीओ सीओ व थानाध्यक्षों की बैठक पंचायत चुनाव, रामनवमी व नयी उत्पाद नीति को लेकर हुई. बैठक में निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में रामनवमी को लेकर सभी अधिकारी शांति समिति की बैठक कर लें.
उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लें ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके. अगर कोई भी चुनाव में बाधा डालता है. तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. बैठक में चुनाव को लेकर यह भी निर्देश दिया गया कि चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में कराना है.

Next Article

Exit mobile version