सीवान : विवाह की रस्म के दौरान दहेज में कार नहीं मिलने पर अचानक सिंदूरदान से इनकार कर देने के मामले में दूल्हा व उसके भाई तथा पिता पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. दहेज उत्पीड़न के मामले में दूल्हे व उसके पिता को मंगलवार को नगर थाने की पुलिस गिरफ्तार कर लिया.
अब पुलिस को दूल्हे के भाई की तलाश है. यह मामला शहर के शास्त्री नगर मुहल्ले से जुड़ा हुआ है. मालूम हो कि पिछले 11 मार्च को शहर के छपरा रोड स्थित ग्रीन व्यू होटल में शादी समारोह चल रहा था. शहर के शास्त्री नगर मुहल्ले के दुर्गा प्रसाद के बेटे चंदन प्रसाद के पक्ष के तथा गोपालगंज जिले के थावे के दुल्हन पक्ष के लोग काफी संख्या में विवाह समारोह में शिरकत करने आये थे. निर्धारित मुहूर्त के अनुसार, यहां विवाह का रस्म शुरू हो गया.
अचानक सिंदूरदान के समय दूल्हा पक्ष दहेज में तय कार नहीं दिये जाने पर भड़क उठा. कार देने को लेकर दुल्हन पक्ष के तमाम आरजू के बाद भी बात नहीं बनी. दुल्हा ने कार लिये बिना शादी करने से इनकार दिया. इसके चलते शादी की रस्म पूरी नहीं हुई. दोनों पक्षों में समझौते के बाद भी बात नहीं बनी. इसके बाद युवती के पिता विजय कुमार गुप्ता ने नगर थाने में आवेदन देकर दहेज नहीं देने पर शादी से इनकार करने का आरोप लगाया. इस मामले में शास्त्री नगर मुहल्ले के दुर्गा प्रसाद व बेटे चंदन प्रसाद तथा मोहित कुमार को आरोपित किया गया है.
इनमें से दुर्गा प्रसाद व चंदन प्रसाद को पुलिस ने छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया है. नगर थाने के इंसपेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि एक और आरोपित अभी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.