आग से गेहूं के एक सौ बोझे जले
पचरुखी : थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में बुधवार की दोपहर बिजली से लगी आग के कारण गेहूं के करीब 100 बोझे जल कर राख हो गये. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर गांव की बगल में खेत में रखे गेहूं के बोझे पर अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया. इसमें बटार्इदार […]
पचरुखी : थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में बुधवार की दोपहर बिजली से लगी आग के कारण गेहूं के करीब 100 बोझे जल कर राख हो गये. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर गांव की बगल में खेत में रखे गेहूं के बोझे पर अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया. इसमें बटार्इदार किसान गरजू महतो का गेहूं का करीब 100 बोझा जल कर राख हो गया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.