जनता के दुख-सुख में रहूंगा साथ : सीग्रीवाल

महाराजगंज : स्थानीय सांसद के क्षेत्र भ्रमण के दौरान महाराजगंज के लोगों ने आपदा प्रबंधन के पैसे को सही ढंग से पीड़ितों को नहीं देने व आम जनता को छोटी समस्याओं को खड़ा कर परेशान करने की शिकायत गुरुवार को शहर के राजेंद्र चौक पर गाड़ी रोक कर की. सांसद जीवी नगर थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 6:04 AM

महाराजगंज : स्थानीय सांसद के क्षेत्र भ्रमण के दौरान महाराजगंज के लोगों ने आपदा प्रबंधन के पैसे को सही ढंग से पीड़ितों को नहीं देने व आम जनता को छोटी समस्याओं को खड़ा कर परेशान करने की शिकायत गुरुवार को शहर के राजेंद्र चौक पर गाड़ी रोक कर की. सांसद जीवी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से अग्निपीड़ित परिवार का कुशल क्षेम लेकर लौटे थे. माधोपुर गांव के अनिल राम व रामनारायण राम के घरों में आग लगने से सब कुछ जल कर राख हो गया था.

दोनों परिवार के लोग आज सड़क पर हैं. सरकारी राहत में कोताही को लेकर आम जनता ने सीओ द्वारा टाल-मटोल किये जाने की शिकायत की. आपदा का पैसा तत्काल प्रभाव से पीड़ित को उपलब्ध कराना है. जनता की शिकायत पर सांसद सीग्रीवाल ने कहा आपका सांसद आपके साथ है. किसी कीमत पर पर जनता का अपमान व शोषण बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सीओ के कारनामे की शिकायत संबंधित उच्च अधिकारियों से की जायेगी. सरकार द्वारा दी गयी जनता की राशि की अगर अधिकारी लूट-खसोट करेंगे, तो यह कतई सहन करने की बात नहीं है. सीओ के कार्यों की जांच करायी जायेगी. मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण सिंह, त्रिपुरारि शरण, अजय कुमार सिंह, मदन यादव, आजाद कुमार, नागेंद्र सिंह, तुषार सिंह, मनोज उपाध्याय, दिलीप सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version