दौनी मशीन में दुपट्टा फंसने से युवती की मौत

दरौली : थाना क्षेत्र के बेलाव गांव में दौनी मशीन के पट्टे में एक लड़की का दुपट्टा फंस जाने उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी शिवप्रवेश तिवारी की 16 वर्षीया बेटी पूनम कुमारी की मौत उस समय हो गयी जब उनके घर पर गेंहू की दौनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 6:05 AM

दरौली : थाना क्षेत्र के बेलाव गांव में दौनी मशीन के पट्टे में एक लड़की का दुपट्टा फंस जाने उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी शिवप्रवेश तिवारी की 16 वर्षीया बेटी पूनम कुमारी की मौत उस समय हो गयी जब उनके घर पर गेंहू की दौनी हो रही थी़ उसी दौरान दौनी में हाथ बंटाने के लिए पूनम भी वहीं मौजूद रही. इसी बीच पूनम का दुपट्टा दौनी मशीन के पट्टे में फंस गया. इसके पहले कि वो बचने का प्रयास करती, तब तक मशीन की चपेट आने से मौके पर उसकी मौत हो गयी.

सर्पदंश से एक की मौत : दरौली. थाना क्षेत्र के कृष्णपाली गांव में बुधवार की रात सांप के डसने एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक का नाम मोहन सिंह बताया जाता है़ वह बुधवार की रात कंपाइन मशीन से गेहूं कटवाने के लिए खेत मे गये थे़ कंपाइन मशीन के इंतजार में उन्हें नींद लगी व वो खेत में ही सो गये़
सुबह उठ कर परिजनो ने छानबीन की, तो वो अचेतावस्था में खेत में मिले. परिजनों द्वारा उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरौली लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़
गुरुवार को परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार दरौली घाट पर कर दिया़

Next Article

Exit mobile version