Advertisement
जिले को अशांत करने की कोशिश नाकाम
सराहनीय. अमन पसंद लोगों की पहल से नहीं हुई कोई बड़ी घटना, अफवाह से बचने की की गयी अपील सीवान : शुक्रवार को एक बार फिर शहर को अशांत करने की अराजकतत्वों ने पुरजोर कोशिश की. लेकिन कौमी एकता व गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की कोशिश में आखिरकार ये नाकाम रहे. यह संभव हो […]
सराहनीय. अमन पसंद लोगों की पहल से नहीं हुई कोई बड़ी घटना, अफवाह से बचने की की गयी अपील
सीवान : शुक्रवार को एक बार फिर शहर को अशांत करने की अराजकतत्वों ने पुरजोर कोशिश की. लेकिन कौमी एकता व गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की कोशिश में आखिरकार ये नाकाम रहे. यह संभव हो सका अमन पसंद लोगों की पहल पर. लोगों ने आगे बढ़ कर दोनों पक्षों के अराजक तत्वों की कार्रवाई को जहां नकारा, वहीं अफवाहों से सावधान रहने की नसीहत भी दी.
भगवान राम के जन्मोत्सव को लेकर रामनवमी के दिन हर वर्ष भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है. इसमें गाजे-बाजे की धुन व भगवान श्रीराम के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है. इसमें विविध आकृति की झांकियां आकर्षण का केंद्र होती है. इसको लेकर श्रीराम जन्मोत्सव समिति के स्वयंसेवकों की महीने भर की तैयारी रहती है. यह भव्य आयोजन में शामिल कार्यकर्ताओं का उत्साह चंद लोगों के अराजकता के चलते इस बार कम हो गयी.
शोभायात्रा अभी अपने भव्यता को हासिल भी नहीं कर पायी थी कि साजिश के तहत कुछ लोगों ने विवाद शुरू कर दिया. यह विवाद दो पक्षों के बीच प्रतिशोध में बदल गया. चंद अराजक तत्वों ने दो बाइकों को आग के हवाले कर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की. यह सब दिन भर चलता रहा. हालांकि इन सबके बीच आम लोगों ने अपनी सहनशीलता का परिचय दिया. अफवाहों को नकारते हुए शांति पूर्वक शोभायात्रा को लोगों ने संपन्न कराने में कोई कसर नहीं छोड़ा. लेकिन इन सबके बाद भी उपद्रव की चंद घटनाओं ने शहर के अमन पसंद लोगों को गहरा आघात जरूर पहुंचाया.
प्रशासनिक तैयारी पर उठा सवाल : रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा इंतजाम पर सवाल उठाये जाने लगे हैं. माह भर पूर्व भगवान शिव की निकली शोभायात्रा के दौरान जितनी पुलिस चौकसी व मजिस्ट्रेट की तैनाती दिखी, उतनी संख्या रामनवमी पर नहीं रही. लोगों का मानना है कि शोभायात्रा को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के चौकस इंतजाम होते हैं. इस बार अधिकतर स्थानों पर सुरक्षा में होमगार्ड के जवान ही डटे रहे. नगर थाने की पुलिस की संख्या भी नगण्य रही. इसके चलते हर वारदात की खबर के बाद डीएम व एसपी की चहलकदमी दिखी.
लोगों में विश्वास के लिए डीएम व एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च : सीवान. शुक्रवार की शाम करीब पौने सात बजे भगवान श्री राम की शोभायात्रा को पुलिस ने सकुशल वापस गांधी मैदान पहुंचा दिया. उसके बाद डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार शाह ने लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए सशस्त्र बलों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च नगर थाने से निकला और शांति बट वृक्ष, नयाकिला, नवलपुर व कागजी मुहल्ला होते हुए जेपी चौक पर पहुंचा. इसके अलावा प्रशासन ने शहर में गश्ती को तेज कर दिया.
ग्रामीण क्षेत्रों के थानों से पुलिस पदाधिकारियों को बुलाया गया था. शहर की सभी संवेदनशील जगहों पर काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों को सशस्त्र बलों के साथ लगाया गया था. इधर, घटना को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके कारण दिन भर की हुई घटनाओं का पुलिस बयान दर्ज कर एफआइआर दर्ज नहीं कर सकी. रात्रि में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए पुलिस ने घटना के बाद काफी तैयारी की है.
लोगों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन : सीवान. नवलपुर मुहल्ले में शोभायात्रा में शामिल होने आ रहे लोगों पर पथराव किये जाने को लेकर लोग नगर थाने के समक्ष प्रदर्शन कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. लोगों का आरोप था कि धार्मिक स्थान से गुजरने के बाद उन्होंने डीजे को चालू किया. उसके बाद एक पक्ष के लोग जबरदस्ती डीजे को बंद करने का दबाव देने लगे. प्रदर्शन करनेवाले कुछ लोग थाने के अंदर भी प्रवेश कर गये. लेकिन पुलिस ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला. इसी दौरान एक महिला ने नगर थाने में बैठे डीएम व एसपी के समक्ष पहुंच कर शिकायत की कि वह अपने पुत्र का इलाज कर सीवान लौट रही थी. उसी दौरान कुछ लोगों ने उसकी बोलेरो गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. डीएम व एसपी ने महिला की शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया.
भाजपा का प्रतिनिधमंडल डीएम से मिला, कार्रवाई की मांग : सीवान. शुक्रवार को शहर में रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान पथराव की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा का प्रतिनिधिमंडल डीएम महेंद्र कुमार से मिला.
इस दौरान पार्टी ने अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की. नगर थाने में घटना का जायजा लेने पहुंचे डीएम श्री कुमार से यहां भाजपा नेताओं ने मिल कर घटना को साजिश बताते हुए कहा कि धार्मिक जुलूस को प्रभावित कर कुछ लोग हमेशा तनाव पैदा करने की कोशिश करते रहे हैं. ऐसे तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे की ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
इस पर डीएम महेंद्र कुमार ने आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है. अशांती फैलानेवालों व पथराव की घटना में शामिल लोगों को चिह्नित किया जायेगा तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ऐसे माहौल में लोगों से शांति बनाये रखने तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की डीएम ने सलाह दी. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री प्रमील कुमार गोप, संजय पांडेय, देवेंद्र गुप्ता, जन्मेजय कुमार, राहुल तिवारी, अमित कुमार, मुकेश कुमार बंटी, प्रशांत दूबे प्रमुख रूप से शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement