पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग
सीवान : शुक्रवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव के बाद दिन भर तनाव बना रहा. इस दौरान शरारती तत्वों की फायरिंग व आगजनी के बाद पुलिस ने कई चक्र हवाई फायरिंग की. वहीं, हल्का बल प्रयोग किया. देर शाम तक सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान दो बाइकों के अलावा […]
सीवान : शुक्रवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव के बाद दिन भर तनाव बना रहा. इस दौरान शरारती तत्वों की फायरिंग व आगजनी के बाद पुलिस ने कई चक्र हवाई फायरिंग की. वहीं, हल्का बल प्रयोग किया. देर शाम तक सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
इस दौरान दो बाइकों के अलावा दुकानें भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया. हालांकि, दुकान फूंके जाने और भीड़ के तरफ से फायरिंग की घटना से प्रशासन इनकार कर रहा है. जुलूस के दौरान डीजे बंद करने को लेकर हुए विवाद में पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. इसके आधा घंटे के बाद एक बार फिर नया किला मैदान के समीप दोनों पक्षों के लोग भिड़ गये पथराव शुरू हो गया.
संख्या कम होने के कारण पुलिस तमाशबीन बनी रही. इसके बाद उपद्रवियों ने शहर के जेपी चौक, नया बाजार व थाना रोड में प्रदर्शन कर कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले. देखते-ही-देखते पूरे शहर की दुकानें बंद हो गयीं. आखिरकार मौके पर डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार शाह के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पथराव बंद हुआ. उधर जुलूस शाम पांच बजे कागजी मुहल्ला चौक पर पहुंचा, तो एक बार फिर पथराव शुरू हो गया. इस पर पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ते हुए दर्जनों चक्र हवाई फायरिंग की.
इस दौरान कई अन्य फायरिंग की भी आवाज सुनी गयीं.
हालांकि, पुलिस ने यहां कोई अन्य लोगों के तरफ से फायरिंग से इनकार किया. बड़ी मसजिद के पीछे दो बाइकों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. वहीं, तेलहट्टा बाजार में भी आगजनी की वारदात हुई. एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग व हवाई फायरिंग की गयी. पूरे घटना का आकलन करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.