वारदात. चाकू लगे एक युवक को गंभीर स्थिति में किया गया पीएमसीएच रेफर

उपद्रव में एएसपी सहित 36 घायल घटना के बाद सारण के आयुक्त व डीआइजी कर रहे सीवान में कैंप देर शाम तक पुलिस जुटी थी एफआआर दर्ज करने में सीवान : शुक्रवार को रामनवमी के अवसर पर निकली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा के दौरान उपद्रवियों द्वारा किये गये पथराव, आगजनी व पुलिस लाठीचार्ज में एएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 5:17 AM

उपद्रव में एएसपी सहित 36 घायल

घटना के बाद सारण के आयुक्त व डीआइजी कर रहे सीवान में कैंप
देर शाम तक पुलिस जुटी थी एफआआर दर्ज करने में
सीवान : शुक्रवार को रामनवमी के अवसर पर निकली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा के दौरान उपद्रवियों द्वारा किये गये पथराव, आगजनी व पुलिस लाठीचार्ज में एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता, कई पुलिस पदाधिकारी सहित करीब 36 से अधिक लोग घायल हो गये. स्थिति को नियंत्रण करने के दौरान हालांकि डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह घायल होने से बाल-बाल बचे. शुक्रवार को उपद्रवियों ने दो बाइकों तथा तेलहट्टा बाजार में दो दुकानों में आग लगा दी थी.
गोपाल जी पटवा की दुकान तो पूरी तरह जल कर राख हो गयी थी. जबकि मुराद की दुकान में आंशिक क्षति हुई थी. एएसपी के अलावे नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन, एसआइ अरुण कुमार सिंह, संजीव कुमार, मो मुमताज, कांस्टेबल मुंद्रिका सिंह, नरेंद्र मंडल, बीएमपी-11 के महेंद्र प्रसाद चोट लगने से घायल हो गये. घायल होने वाले पुलिस पदाधिकारियों में एक-दो लोगों को छोड़कर सभी की इंजूरी नोट की गयी.
इनके अलावे पथराव व पुलिस लाठीचार्ज में यश कुमार, रमेश चौहान, सूरज कुमार, कृष्णा कुमार, राजकुमार, कमलेश कुमार, अदिति कुमारी, सोनू कुमार, इमरान अली, दीपक कुमार, विनय कुमार, सूरज कुमार, मो असद, मो फजल अली, संदीप कुमार, अनिल कुमार, सैयद वसी अहमद, सोनी कुमार, भोला यादव, संदीप कुमार, रोहित कुमार, मिंटू कुमार, विपिन कुमार घायल हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.
करीब सवा पांच बजे कागजी मोहल्ले के पास उपद्रवियों ने महादेवा ओपी थाने के महादेवा निवासी कृष्णा मांझी के पुत्र सोनू कुमार को चाकू मारकर घायल कर दिया था. युवक की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
इधर घटना की सुचना मिलते ही सारण प्रमंडल के आयुक्त प्रभात शंकर और डीआइजी एके राय रात में ही सीवान पहुंचे तथा विधि-व्यवस्था की कमान को संभाल लिया. शनिवार की देर शाम तक पुलिस शुक्रवार को हुई घटना की एफआईआर दर्ज करने में जुटी थी.

Next Article

Exit mobile version