दो पक्षों में मारपीट 35 पर मामला दर्ज

सीवान : उद्योग विस्तार पदाधिकारी सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी दिनेश कुमार साहनी ने फुलवरिया के किताबुद्दीन, शेख मुसलिम, शेख भूलन, सरफराज मियां, सोनू मियां, अफरोज मियां, सलाउद्दीन, झाबर मियां समेत आठ को आरोपित किया है. वहीं, दूसरे पक्ष के जयराम साह, चंद्रिका साह, आनंदी साह, किशुन साह, सुभाष साह, दीपू साह, धनु साह, प्रभु मांझी, अखिलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 12:50 AM

सीवान : उद्योग विस्तार पदाधिकारी सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी दिनेश कुमार साहनी ने फुलवरिया के किताबुद्दीन, शेख मुसलिम, शेख भूलन, सरफराज मियां, सोनू मियां, अफरोज मियां, सलाउद्दीन, झाबर मियां समेत आठ को आरोपित किया है.

वहीं, दूसरे पक्ष के जयराम साह, चंद्रिका साह, आनंदी साह, किशुन साह, सुभाष साह, दीपू साह, धनु साह, प्रभु मांझी, अखिलेश कुशवाहा समेत कुल 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन पर आरोप है कि रामनवमी व अष्टयाम के अवसर पर पथराव किया. बीच बचाव में पुलिस पर भी पथराव करने लगे. पुलिस थाना कांड संख्या 143/16 दर्ज कर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version