सूखने लगे ताल-तलैया, पशुपालक परेशान

आफत. लगातार घट-बढ़ रहा है तापमान, हर तबका मुसीबत में, पेयजल संकट बढ़ा घड़ों की बढ़ी मांग सीवान : अप्रैल में रोजाना तापमान घट-बढ़ रहा है. इससे हर कोई परेशान नजर आ रहा है. तेज धूप के कारण सड़कों पर निकलने से लोग परहेज कर रहे है. गरम हवा के कारण लोगों को काफी परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 12:17 AM

आफत. लगातार घट-बढ़ रहा है तापमान, हर तबका मुसीबत में, पेयजल संकट बढ़ा

घड़ों की बढ़ी मांग
सीवान : अप्रैल में रोजाना तापमान घट-बढ़ रहा है. इससे हर कोई परेशान नजर आ रहा है. तेज धूप के कारण सड़कों पर निकलने से लोग परहेज कर रहे है. गरम हवा के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग इस धूप से बचने के लिए अपने सिर व चेहरे को कपड़े से ढक कर निकल रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी लू के शिकार हो जा रहे हैं. यही नहीं अप्रैल में ताल-तलैया के सूखने से पशुपालक भी परेशान नजर आ रहे हैं और वे लोग पानी के लिए चंवर में अपने मवेशियों के साथ जा रहे हैं. लेकिन पानी नहींं होने से बैरंग घर लौट जा रहे हैं.
यही नहीं, तालाबों के सूख जाने से चंवर क्षेत्र में रहनेवाले जानवरों ने पानी के लिए लोगों के दरवाजे पर दस्तक देना शुरू कर दिया है. लोग हैंड पंप से पानी चला कर उनकी प्यास बुझा रहे हैं. बंदर, नीलगाय, जंगली सूअर सहित अन्य जानवर लोगों के दरवाजे तक पहुंच जा रहे हैं. कुछ तलाबों में हल्का पानी नजर आ रहा है, लेकिन वह भी इतना गंदा हो गया है कि अब उसे पिलाने से लोग परहेज कर रहे हैं. यह महीना मई-जून का एहसास करा रहा है.
घड़ों-सुराही की खूब हो रही खरीदारी : पछिआ हवा के गरम झोके के कारण धूप की आंच लोगों को झुलसा दे रही है. लोग दिन भर अपनी प्यास को बुझाने के लिए शरबत पी रहे हैं या फ्रिज की पानी. गरमी के मौसम में तबीयत खराब न हो इसके लिए लोग देशी फ्रिज यानी घड़ा या सुराही का पानी पीने का मांग कर रहे हैं. इसको लेकर बाजारों में मिट्टी के बरतन की मांग बढ़ गयी है. गरमी के मौसम में शरबत की मांग बढ़ गयी है.
अस्पतालों में बढ़े डायरिया के
मरीज : तेज धूप के कारण इन दिनों मौसमी मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सरकारी
हो या निजी अस्पताल सभी जगह डायरिया के मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं.
चिकित्सकों का मानना है कि लग्न के मौसम में अत्यधिक खाना खा लेने से इस तरह की बीमारियों में बढ़त हुई है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि
गरमी के मौसम में लोगों को अधिक पानी पीना चाहिए. इस मौसम में धूप से बचना
चाहिए और आम का जूस अधिक पीना
चाहिए. मसालेदार खाना खाने से परहेज
करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version