व्यवहार न्यायालय में बाइक चोरी करते एक गिरफ्तार
सीवान : व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार की सुबह एक बाइक चोर मौके पर पकड़ा गया. अधिवक्ताओं व मुवक्किलों ने उसे पकड़ कर नगर थाने को सौंप दिया. पकड़ा गया अपराधी सारण के जनता बाजार थाने के ताजपुर निवासी रवींद्र मांझी बताया जा रहा है. वह बाइक का हैंडिल तोड़ कर भाग रहा था कि […]
सीवान : व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार की सुबह एक बाइक चोर मौके पर पकड़ा गया. अधिवक्ताओं व मुवक्किलों ने उसे पकड़ कर नगर थाने को सौंप दिया. पकड़ा गया अपराधी सारण के जनता बाजार थाने के ताजपुर निवासी रवींद्र मांझी बताया जा रहा है. वह बाइक का हैंडिल तोड़ कर भाग रहा था कि एक अधिवक्ता की नजर उस पर पड़ी. उसका पीछा कर पकड़ लिया गया. बरामद बाइक बड़हरिया थाने के पहाड़पुर निवासी दयानंद यादव के पुत्र विद्याशरण की बतायी जा रही है.
हत्या मामले में एक गिरफ्तार : सीवान. शहर के जेपी चौक पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विदुर्ती हाता निवासी मैनुद्दीन के हत्या के मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त व कागजी मुहल्ला निवासी बिटू सोनी को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नगर थाना कांड संख्या 311/13 के तहत की गयी है.
चाकू से जानलेवा हमले का मामला दर्ज : सीवान. दरौली थाने के खैराटी निवासी शकल देव राम ने महमूदपुर गांव के दिवाकर पांडेय, ब्रजेश पांडेय व सुनील सिंह को जाति सूचक व चाकू से जानलेवा हमला के मामले में आरोपित किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मारपीट कर जख्मी करने का मामला दर्ज : सीवान. जामो थाना क्षेत्र के राछोपाली निवासी मुमताज बेगम ने अपने ही गांव के अली असरफ, इजहार के खिलाफ बेटी व बेटा को मारपीट कर जख्मी करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.