डीइओ ने काटा तीन शिक्षकों का एक दिन का वेतन

महाराजगंज : डीइओ विश्वनाथ विश्वकर्मा ने एक अप्रैल को महाराजगंज प्रखंड के कसदेवरा मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया था. विद्यालय में भारी अनियमितता पायी गयी थी. इसको लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगी थी. विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं थी. अलावा इसके अन्य कमियां भी विद्यालय में पायी गयीं. डीइओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 3:51 AM

महाराजगंज : डीइओ विश्वनाथ विश्वकर्मा ने एक अप्रैल को महाराजगंज प्रखंड के कसदेवरा मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया था. विद्यालय में भारी अनियमितता पायी गयी थी. इसको लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगी थी. विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं थी. अलावा इसके अन्य कमियां भी विद्यालय में पायी गयीं. डीइओ ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक, संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक व विद्यालय में अनुपस्थित शिक्षक,

शिक्षिका क्रमश: दीना नाथ शर्मा, हरे राम सिंह, उषा कुमारी समेत चार शिक्षकों से भिन्न- भिन्न मामलों में कारण पृच्छा किया गया था. कारण पृच्छा में अनिल कुमार द्वारा कारण पृच्छा में सही जवाब दिये जाने पर आरोपमुक्त किये गये हैं. वहीं, संकुल संसाधन सेवी व प्रधानाध्यापक को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने के चेतावनी के साथ आरोप मुक्त किया गया. विद्यालय के शिक्षक दीनानाथ शर्मा व हरे राम सिंह का एक -एक दिन का वेतन काटने व सेविका पुस्तिका में प्रविष्ट करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version