हाफीजपुर मे करेंट लगने से युवती झुलसी
बनियापुर : अंचल क्षेत्र के हाफीजपुर मे बिजली के नंगे तार की चपेट मे आने से एक 15 वर्षीया युवती झुलस गंभीर रूप से झुलस गयी़ घायल युवती का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल मे चल रहा है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. गंभीर रूप से घायल युवती हाफिजपुर निवाशी देवेंद्र राम की […]
बनियापुर : अंचल क्षेत्र के हाफीजपुर मे बिजली के नंगे तार की चपेट मे आने से एक 15 वर्षीया युवती झुलस गंभीर रूप से झुलस गयी़ घायल युवती का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल मे चल रहा है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. गंभीर रूप से घायल युवती हाफिजपुर निवाशी देवेंद्र राम की पुत्री श्वेता कुमारी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर में काम करने के दौरान युवती तार की चपेट मे आ गयी.
युवती के चिल्लाने पर परिजन दौड़ कर आये और बचाया. लेकिन युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. गनीमत रही की समय रहते घटना की जानकारी परिजनों को लग गयी, नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी़