अनाज, कपड़ा व कीमती सामान समेत लाखों रुपये की संपत्ति खाक

आग में दो झोंपड़ियों की संपत्ति जल कर खाक सिसवन : प्रखंड क्षेत्र के बघौना गांव की दलित बस्ती में लगी भीषण आग के आगोश में दो झोंपड़ियों सहित हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. पीड़ितों ने बताया की खाना बनाने के क्रम में जलते चूल्हे से चिनगारी निकली और देखते-देखते तेज हवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 12:15 AM

आग में दो झोंपड़ियों की संपत्ति जल कर खाक

सिसवन : प्रखंड क्षेत्र के बघौना गांव की दलित बस्ती में लगी भीषण आग के आगोश में दो झोंपड़ियों सहित हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. पीड़ितों ने बताया की खाना बनाने के क्रम में जलते चूल्हे से चिनगारी निकली और देखते-देखते तेज हवा के रुख से आग की लपटें इतनी तेज हो गयीं कि 20 मिनट में शिवजी कोहार और झमन कोहार के आशियाना जल कर खाक हो गये. इसमें 20 बोरा गेहूं, 10 बोरा चावल, कपड़ा, 10 हजार नकद, कुछ जेवरात जल गये.
स्थानीय लोग बालू, रेत व पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पीड़ितों को मुआवजा और प्रखंड मुख्यालय में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था अविलंब की जाये. उधर, महानगर गांव की दलित बस्ती में अचानक चूल्हे की चिनगारी से गौतम राम की झोंपड़ी में अाग लग गयी. इसमें, कपड़ा, पांच बोरा गेहूं, बरतन समेत दस हजार से अधिक संपत्ति जल कर खाक हो गयी.

Next Article

Exit mobile version