गुठनी : गुठनी पुलिस ने यूपी सीमा पर स्थित चौकी पर जांच के दौरान दो व्यक्तियों को शराब के साथ और तीन को नशे की हालत में पकड़ा. पकड़े गये पांचो के खिलाफ कांड संख्या 34/16 धारा 272, 273 भादवि तथा 47/53 बी बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपितों में मनोज कनौजिया, ग्राम बाठा चौराहा, योगेंद्र प्रसाद, ग्राम रोपन छपरा, उत्तर प्रदेश तथा गुठनी के रामजी राम शामिल हैं.
वहीं, जो शराब के साथ पकड़े गये हैं, उनमें दरौली थाना क्षेत्र के चनउर गांव निवासी सुनील मणि तिवारी तथा गुठनी के डरैला गांव निवासी नवनाथ चौबे हैं. इन लोगों के पास से सात बोतल यूपी निर्मित शराब बरामद हुई है. थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार पांचों की स्थानीय पीएचसी में जांच भी करवायी गयी. उसके बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.