सागवान के बगीचे में लगी थी आग
Advertisement
डेढ़ से सौ अधिक सागवान के पेड़ जले
सागवान के बगीचे में लगी थी आग रघुनाथपुर : सोमवार को रघुनाथपुर प्रखंड के मीरपुर गांव में सागवान के बगीचे में अचानक आग लगने से डेढ़ सौ से अधिक पेड़ जल गये़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि सागवान के बगीचे में मधुमक्खी का छत्ता लगा था, जिससे मधु निकालने के लिए कुछ […]
रघुनाथपुर : सोमवार को रघुनाथपुर प्रखंड के मीरपुर गांव में सागवान के बगीचे में अचानक आग लगने से डेढ़ सौ से अधिक पेड़ जल गये़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि सागवान के बगीचे में मधुमक्खी का छत्ता लगा था, जिससे मधु निकालने के लिए कुछ नट जाति के लोगों ने आग सुलगायी थी. मधु निकालने के लिए सुलगाये गये आग से बगीचे में पड़े खर-पतवार में आग लग गयी व देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
जब बगीचे से धुआं निकलना शुरू हुआ, तो लोग भागे-भागे पहुंचे. गांव के बाहर आकर देखा, तो आग अपने विकराल रूप में थी. घटना के बाद शहद निकलने वाले वहां से फरार हो गये. ग्रामीण पंपसेट की सहायता से जब-तक आग पर काबू पाते, तब तक बगीचे के करीब डेढ़ सौ से अधिक पेड जल कर बरबाद हो चुके थे़
ये पेड़ के उक्त गांव निवासी प्रकाश सिंह, अवध किशोर सिंह, व जमादार सिंह के बताये जाते हैं. बताया जाता है कि ये पेड़ करीब चार साल पूर्व लगाये गये थे, जो 15 फुट लंबे हो गये थे़ घटना के बाद पीड़ित परिवार ने स्थानीय सीओ को लिखित आवेदन दिया है़
खर-पतवार की चिनगारी से लगी आग में 13 झोंपड़ियां जलीं
सोमवार को आदमपुर दियारे में खर की चिनगारी से लगी आग में 13 परिवार बेघर हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर के समय दियारे में कुछ लोगों ने खर में आग लगायी थी, जिसकी चिनगारी से दियारे के समीप ही बसी एक छोटी बस्ती में आग लग गयी. इससे देखते-ही-देखते 13 झोंपड़ियां जल कर राख हो गयीं. बताया जाता है कि उक्त स्थान पर करीब दो दर्जन से अधिक झोंपड़ियां हैं, जहां खास कर के बीन जाति के लोग निवास करते हैं.
घटना के बाद चापाकल की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया गया. तब तक आग ने 13 परिवारों को बेघर बना दिया़ घटना के बाद ये सभी खुले आसमान के नीचे जीने को विवश है़ं अगलगी में अमरजीत बीन, गणेश बीन, राधाकिशुन बीन, उमेश बीन, सीतराम बीन, राजकिशोर बीन, लोरिक बीन, रामनारायण बीन, हीरा भर, श्रीनाथ राम, रामाकांत तिवारी, जगदीश बीन व धनेश भर सहित 13 लोगों की झोंपड़ियां जली है़ं घटना की सूचना स्थानीय अंचलाधिकारी को दी गयी है़ इसके पश्चात सीओ बृजबिहारी कुमार ने हल्का कर्मचारी को भेज कर स्थिति का जायजा लिया व सहायता का अाश्वासन दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement