एक निजी अस्पताल पर एफआइआर

मामला गर्भाशय ऑपरेशन का एफआइआर में 10 मरीजों का अनावश्यक ऑपरेशन करने का है आरोप वर्ष 2011-12 में आरएसबीवाइ योजना के तहत हुए ऑपरेशन की हुई है जांच सात निजी अस्पतालों के खिलाफ चल रही है जांच सीवान : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 2011-12 में हुए गर्भाशय ऑपरेशन के मामले में एसीएमओ सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 12:12 AM

मामला गर्भाशय ऑपरेशन का

एफआइआर में 10 मरीजों का अनावश्यक ऑपरेशन करने का है आरोप
वर्ष 2011-12 में आरएसबीवाइ योजना के तहत हुए ऑपरेशन की हुई है जांच
सात निजी अस्पतालों के खिलाफ चल रही है जांच
सीवान : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 2011-12 में हुए गर्भाशय ऑपरेशन के मामले में एसीएमओ सह एडीकेएम डाॅ नवलकिशोर प्रसाद ने बसंतपुर के राजमहल लाइफ केयर नर्सिग होम के संचालक डाॅ एजाज अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर जिले में 2011-12 में आरएसबीवाइ योजना के तहत हुए करीब 650 गर्भाशय ऑपरेशन की जांच हुई थी.
इसमें जिले के करीब आठ निजी अस्पतालों द्वारा किये गये गर्भाशय ऑपरेशन को जांच टीम ने संदेह के घेरे में लिया था. बसंतपुर के राजमहल लाइफ केयर नर्सिग होम द्वारा किये गये करीब 10 महिलाओं के गर्भाशय के ऑपरेशन अनावश्यक पाये गये. बसंतपुर पीएचसी के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर द्वारा भेजी गयी जांच रिपोर्ट के अाधार पर यह प्राथमिकी बसंतपुर थाने में दर्ज की गयी. इसमें बेवजह गर्भाशय ऑपरेशन कर बीमा राशि का गबन किया गया है.
संदेह के घेरे में रहनेवाले जिले के अन्य सात निजी अस्पतालों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद दोषी पाये जाने पर विभाग उनके खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version