अग्निपीड़ितों को दी गयी राहत सामग्री
महाराजगंज : प्रखंड के तक्कीपुर गांव में भयंकर अगलगी की घटना चार रोज पूर्व हुई थी. 50 घर जल कर राख में तब्दील हुए थे. आग से हुई क्षति में गरीबों पर आफत का पहाड़ गिरा हुआ है. महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार निर्देश पर पीड़ितों को राहत के लिए नकद के साथ अन्य राहत […]
महाराजगंज : प्रखंड के तक्कीपुर गांव में भयंकर अगलगी की घटना चार रोज पूर्व हुई थी. 50 घर जल कर राख में तब्दील हुए थे. आग से हुई क्षति में गरीबों पर आफत का पहाड़ गिरा हुआ है. महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार निर्देश पर पीड़ितों को राहत के लिए नकद के साथ अन्य राहत सामग्री वितरण करने का कार्य चल रहा है. बुधवार को रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किट महाराजगंज के सीओ रवि राज द्वारा वितरण किया गया.
सहायता राशि में पीड़ित परिवार की महिला के लिए एक साड़ी व एक बिछानेवाली चादर तथा एक ओढ़नेवाली चादर वितरित की गयी. सीओ रविराज ने बताया कि रविवार को तक्कीपुर गांव में आग लगने से जिनके घर जले थे उनकी सूची बना कर रेडक्रॉस सोसाइटी को सौंपी गयी थी. बुधवार को सोसाइटी के सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर सोभनी, प्रबंधन समिति सदस्य डॉ इसरार अहमद ने गांव पहुंच कर राहत सामग्री उपलब्ध करायी.