बाइक के लिए नवविवाहिता को जिंदा जलाया
मुंह में कपड़ा ठूंस व हाथ-पैर बांध कर दिया घटना को अंजाम बड़हरिया : दहेद के दरिंदों ने महज एक मोटर साइकिल के लिए एक नवविवाहिता के मुहं में कपड़ा ठूंस कर व हाथ-पैर बांध कर जिंदा जला कर मार डाला. मृतका थाना क्षेत्र के नवपुर टोले शफी छपरा के स्व. परशुराम पुरी की पुत्री […]
मुंह में कपड़ा ठूंस व हाथ-पैर बांध कर दिया घटना को अंजाम
बड़हरिया : दहेद के दरिंदों ने महज एक मोटर साइकिल के लिए एक नवविवाहिता के मुहं में कपड़ा ठूंस कर व हाथ-पैर बांध कर जिंदा जला कर मार डाला. मृतका थाना क्षेत्र के नवपुर टोले शफी छपरा के स्व. परशुराम पुरी की पुत्री आंसू कुमारी (21) है. इस दहेज हत्या का मामला मृतका की मां मीना देवी ने थाने में दर्ज कराया है. मृतका की मां मीना देवी ने बताया कि उनकी बेटी आंसू कुमारी की शादी गोपालगंज जिले के यादवपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर गांव निवासी नंद गिरि के पुत्र पप्पू गिरि के साथ 29 जून, 2014 को हुई थी.
शादी के कुछ ही दिनों बाद से ही आंसू कुमारी के ससुरालवालों ने मोटर साइकिल की मांग शुरू कर दी थी. इसके लिए दहेज लोभियों ने आंसू के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था.
गुरुवार को पति पप्पू गिरि, सास सुनयना देवी, ससुर नंद गिरि, देवर अनिल गिरि, सुनील गिरि पर आंसू कुमारी को जिंदा जला कर मारने का आरोप लगाते हुए मृतका की मां मीना देवी ने मामला दर्ज कराया है. इधर, पुलिस ने घटनास्थल पर शव को अपने कब्जे में ले लिया व शव का पोस्टमार्टम कर उसके मायकेवालों को सुपुर्द कर दिया. मृतका का दाह संस्कार उसके मायके शकी छपरा में किया गया. मीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.