पांच अरथियां एक साथ उठने पर रो पड़ा गांव
कोहराम. पल भर में खुशियों का माहौल गम में बदला, एक साथ तीन घरों पर टूटा गम का पहाड़ लोडर से टकरा गयी थी बोलेरो चीत्कार से सिहर उठा करहनू गांव मौके पर ही तीन ने तोड़ दिया था दम खुशियों का पल कैसे पल भर में गम में तब्दील हो जाता ह,ै इसका उदाहरण […]
कोहराम. पल भर में खुशियों का माहौल गम में बदला, एक साथ तीन घरों पर टूटा गम का पहाड़
लोडर से टकरा गयी थी बोलेरो
चीत्कार से सिहर उठा करहनू गांव
मौके पर ही तीन ने तोड़ दिया था दम खुशियों का पल कैसे पल भर में गम में तब्दील हो जाता ह,ै इसका उदाहरण करहनू गांव के लोगों से अधिक कौन समझ सकता है. शुक्रवार की सुबह एक साथ तीन घरों से पांच लोगों की मौत की खबर ने सभी को सकते में डाल दिया. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि ऐसे में कैसे किसी को सांत्वना दे. बोलेरो से लौटने के क्रम में 10 बरातियों में पांच की मौत हो गयी. वहीं दो की हालत गंभीर है.
सच्चिंद्र द्विवेदी
जीरादेई : शुक्रवार को पौ फटते ही करहनू गांव में सिसवन से मिली मनहूस खबर ने लोगों झकझोर कर रख दिया. बरातियों की बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने से गांव के पांच लोगों की मौत व अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली.
इसके बाद गांव में कोहराम मच गया. दिन का उजाला बढ़ने के साथ ही हर तरफ से चीत्कार व क्रंदन सुनायी पड़ने लगा. गुरुवार करहनू गांव के लिए ब्लैक डे साबित हुआ. करहनू के भीम शर्मा के भाई शशिभूषण शर्मा की बरात सारण जिले के ताजपुर फुलवरिया के लिए गयी थी.
वहां विवाह संपन्न हो जाने के बाद आधी रात में ही बराती लौटने लगे. बोलेरो पर सवार होकर 10 की संख्या में बराती करहनू के लिए चले. इसके पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिसवन के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के छितौली गांव के लोडर से बोलेरो टकरा गयी.
इससे मौके पर ही तीन तथा इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दो लोगों की मौत हो गयी.
जल्द घर लौटने की बेसब्री से हो रहे हादसे
पांच बरातियों की मौत की खबर मिलने के बाद करहनू समेत पड़ोस के बढ़या, बलईपुर, पकवलिया, प्रतापपुर समेत अन्य गांवों में इसकी ही चर्चा थी. चर्चा के बीच लोगों का मानना था कि पहले बरात दूसरे दिन लौटती थी. अब हर किसी की जल्द घर लौटने की कोशिश रहती है. इसके चलते विवाह का रस्म अभी पूरा भी नहीं होता है कि भोजन करने के बाद घर लौटने की तैयारी शुरू हो जाती है. चर्चा है कि आधी रात को बरात लौटते समय बोलेरो चालक मंटू भगत की आंखें झपक जाने से यह हादसा हुआ है!
परमेश्वर सहित भाई-भतीजे की मौत
सड़क हादसे में पांच मौतों में से एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं. करहनू निवासी परमेश्वर शर्मा, उनके भाई जवाहिर शर्मा व जवाहिर के बेटे निगम शर्मा ने इस हादसे में दम तोड़ दिया. घर के मुखिया परमेश्वर सहित 12 वर्ष की किशोर उम्र में निगम की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. घर की महिलाओं के विलाप से हर किसी की आंखें नम हो जा रही थीं.