आज बंद रहेंगे जिले के सभी निजी अस्पताल

सीवान : शनिवार को जिले के सभी निजी अस्पताल, क्लिनिक स्टैब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में बंद रहेंगे. इसको देखते हुए सदर अस्पताल में इमरजेंसी से निबटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं ताकि अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने पर कोई दिक्कत न हो. यह बंदी पूरे बिहार में एक साथ हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 7:12 AM
सीवान : शनिवार को जिले के सभी निजी अस्पताल, क्लिनिक स्टैब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में बंद रहेंगे. इसको देखते हुए सदर अस्पताल में इमरजेंसी से निबटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं ताकि अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने पर कोई दिक्कत न हो. यह बंदी पूरे बिहार में एक साथ हो रही है.
इस बंदी के कारण सदर अस्पताल में लोड बढ़ेगा. आइएमए के सचिव डाॅ शशिभूषण सिन्हा ने कहा कि एक्ट के विरोध में सभी निजी अस्पताल बंद रहेंगे और चिकित्सक अपने क्लिनिक को बंद रखेंगे. अगर कहीं सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी इस दिन अपनी सेवा नहीं दिया, तो शहर में आनेवाले तमाम मरीजों को काफी परेशानी होगी, जिसका सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ एमके आलम ने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
मरीजों के इलाज के लिए मुकम्मल व्यवस्था होगी. किसी भी हालात से निबटने के लिए पर्याप्त इंतजाम है. अस्पताल की इमरजेंसी में हर वक्त चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे, क्योंकि निजी अस्पताल बंद होने से अचानक मरीजों की संख्य बढ़ सकती है. सचिव डाॅ श्री सिन्हा ने कहा कि सभी चिकित्सकों को पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का अह्वान किया गया है.

Next Article

Exit mobile version