21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : सीवान में लोडर से टकरायी बोलेरो, 5 बरातियों की मौत

सीवान : सीवान जिले के चैनपुर ओपी क्षेत्र के छितौली गांव के पास एनएच-89 पर शुक्रवार की तड़के लोडर वाहन से बरातियों से भरी एक बोलेरा टकरा गयी. इससे मौके पर ही तीन बरातियों की मौत हो गयी, जबकि इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दो अन्य ने दम तोड़ दिया. मृतकों में […]

सीवान : सीवान जिले के चैनपुर ओपी क्षेत्र के छितौली गांव के पास एनएच-89 पर शुक्रवार की तड़के लोडर वाहन से बरातियों से भरी एक बोलेरा टकरा गयी. इससे मौके पर ही तीन बरातियों की मौत हो गयी, जबकि इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दो अन्य ने दम तोड़ दिया.
मृतकों में तीन एक ही परिवार के हैं. हादसे में गंभीर रूप से घायल दो बरातियों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले में लोडर वाहन के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सीवान जिले के जीरादेई थाने के करहनू गांव के शशिभूषण शर्मा की बरात गुरुवार को सारण जिले के ताजपुर फुलवरिया गांव में गयी थी
वहां विवाह संपन्न होने के बाद बराती लौट रहे थे. बोलेरो में सवार होकर दूल्हे के परिवार के सदस्य करहनू गांव के लिए निकले. बोलेरो अभी चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के छितौली गांव के पास पहुंची थी कि अचानक वहां पहले से खड़ी सड़क निर्माण कंपनी के एक लोडर से जा टकरायी. टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी आवाज सुन कर आसपास के घरों से लोग मौके पर दौड़ पड़े. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस व ग्रामीणों के मदद से दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से सभी घायलों को बाहर निकाला गया.
इनमें से करनहू गांव के जवाहिर शर्मा (60) व उनके पुत्र निगम शर्मा (15) और चंदन शर्मा (15) की मौके पर ही मौत हो गयी थी. अन्य घायलों की हालत गंभीर देख तत्काल पीएमसीएच के लिए लोग रवाना हो गये. इनमें से रास्ते में ही परमेश्वर शर्मा (65) व करण शर्मा (16) ने दम तोड़ दिया. अन्य घायल संजय शर्मा व मंटू भगत का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. पुलिस ने पांचों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें