मजदूर संघर्ष से लेकर कुरीतियों की दिखी तसवीर

कई राज्यों के चित्रकारों ने एक दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी में लिया हिस्सा प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह सीवान : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर टाउन हॉल में आयोजित एक दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी मजदूरों के संघर्ष से लेकर सामाजिक कुरीतियों पर आधारित रहीं. जिले के निवासी व देश के विभिन्न हिस्सों में अध्ययनरत फाइन आर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 2:23 AM

कई राज्यों के चित्रकारों ने एक दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी में लिया हिस्सा

प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रतिभागियों का बढ़ाया उत्साह
सीवान : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर टाउन हॉल में आयोजित एक दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी मजदूरों के संघर्ष से लेकर सामाजिक कुरीतियों पर आधारित रहीं. जिले के निवासी व देश के विभिन्न हिस्सों में अध्ययनरत फाइन आर्ट के छात्रों ने अपने चित्रों के माध्यम से मजदूरों के संघर्षों को जहां याद किया, वहीं दहेज प्रथा, भ्रूणहत्या, बेटी बचाओ आंदोलन, जल संरक्षण, पर्यावरण समेत अन्य विषयों पर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. 15 सौ पोस्टरों की शृंखला के अवलोकन के लिए काफी संख्या में चित्रकला प्रेमियों ने हिस्सा लिया.
डीएम ने प्रदर्शनी को सराहा : प्रदर्शनी का उद्घाटन डीएम महेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री कुमार ने प्रदर्शनी के आयोजक अराध्या चित्रकला संस्थान व आचार्य फाउंडेशन ट्रस्ट के रजनीश कुमार व जे सिंह के प्रयास को सराहा. उन्होंने कहा कि चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत की गयी सामाजिक बुराइयों व मजदूरों के संघर्ष की बातें सकारात्मक पहल है. ऐसे कार्यों की सराहना की जानी चाहिए. दहेज हत्या व भ्रूणहत्या पर अंकुश जनजागरूकता से ही संभव है. दोनों मामलों में लोग अपनों के ही जीवन का अंत करते हैं.
आयोजक मंडल ने जताया आभार: ट्रस्ट के रजनीश कुमार ने कहा कि पूरी टीम के प्रयास से आज यह कार्यक्रम संभव हो पाया है. ऐसे आयोजन आगे भी किये जायेंगे. प्रदर्शनी में हिस्सा लेनेवाले लोग देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी प्रतिभा को बिखेर रहे हैं. ये लोग सीवान की माटी के ही हैं. कलाकारों ने अपनी संस्कृति के साथ- साथ राजनैतिक घटनाक्रम, सामाजिक मुद्दे व समसामयिक मुद्दों को अपनी चित्रकला के माध्यम से प्रदर्शित करने का प्रयास किया है. प्रदर्शनी में सीवान, छपरा, पटना, दिल्ली, गोरखपुर, वाराणसी से आये कई कलाकारों ने चित्रकला को प्रदर्शित किया. प्रदर्शनी में सीवान, छपरा, पटना, दिल्ली, गोरखपुर, वाराणसी से आये कलाकारों ने चित्रकला को प्रदर्शित किया. दिल्ली से आये प्रमोद रजक, सुनील कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, समीर, वाराणसी से महेंद्र भगत, पटना से जितेंद्र राम,
चंडीगढ़ से श्वेता कुमारी, सीवान से अविनाश गुप्ता, समीर आलम, विकास शर्मा, इरसाद आलम, शारदानंद गुप्ता, हिमांशु, अंजू प्रीतम, आशीष कुमार, मिथिलेश कुमार, संदीप, विशाल, प्रेमचंद्र, आरजू, संगीता कुमारी, श्रेया, बबीता, ऋचा, साक्षी, अपर्णा, रीना, मुस्कान, नेहा, कृष्णा, विजय प्रमुख रूप से शामिल रहे. इस दौरान जिला सूचना जन-संपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा के अलावा प्रो. रवींद्र पाठक, डाॅ अशोक प्रियंवद, डाॅ विजय पांडेय, नवीन सिंह परमार, आकाश कुमार, सरवर जमाल, कृष्ण कुमार सिंह, डाॅ राकेश तिवारी, अभिषेक उपाध्याय समेत समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रदर्शनी स्थल पर पहुंच कर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया.

Next Article

Exit mobile version