गुठनी के मिश्रौली में लाठीचार्ज पब्लिक-पुलिस में झड़प

गुठनी : प्रखंड में हो रहे पंचायत चुनाव के अंत में एक प्रत्याशी से मतदान केंद्र से मिले लाखों रुपये के बाद पुलिस-पब्लिक के बीच तेज झड़प हो गयी. देखते-देखते झड़प ने इतना विशाल रूप ले लिया कि डीएम, एसपी के मौके पर आने के बाद मिश्रौली गांव में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 2:23 AM

गुठनी : प्रखंड में हो रहे पंचायत चुनाव के अंत में एक प्रत्याशी से मतदान केंद्र से मिले लाखों रुपये के बाद पुलिस-पब्लिक के बीच तेज झड़प हो गयी. देखते-देखते झड़प ने इतना विशाल रूप ले लिया कि डीएम, एसपी के मौके पर आने के बाद मिश्रौली गांव में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जब चुनाव समाप्त हुआ, तो मतपेटी सील कर ले जा रहे मैजिस्ट्रेट के रूप में आये सीओ तथा उनके साथ गार्ड को रुपयों से भरा एक बैग मोटरसाइकिल सवार ने आकर दिया. कुछ पैसा खुले दिये, इसको देख ग्रामीण भड़क गये और मौके पर पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version