61.8 प्रतिशत वोटरों ने किया मतदान
तीसरा चरण. गुठनी में 65, मैरवा 66, तो नौतन में 66.75 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने किया मतदान सुबह सात बजे से ही लग गयी थीं वोटरों की कतारें छिटपुट घटनाओं को छोड़ अमूमन शांतिपूर्ण रहा मतदान डीएम-एसपी ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा सीवान : तृतीय चरण में सोमवार को गुठनी, नौतन व मैरवा में […]
तीसरा चरण. गुठनी में 65, मैरवा 66, तो नौतन में 66.75 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने किया मतदान
सुबह सात बजे से ही लग गयी थीं वोटरों की कतारें
छिटपुट घटनाओं को छोड़ अमूमन शांतिपूर्ण रहा मतदान
डीएम-एसपी ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा
सीवान : तृतीय चरण में सोमवार को गुठनी, नौतन व मैरवा में 61.8 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. इस दौरान मौसम का रुख बदलने के बावजूद वोट का उत्सव बड़े ही उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया. चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर सुबह के सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लग गयीं. महिलाओं ने अपने अपने घर का काम काज छोड़ कर मतदान को महत्व दिया. इस दौरान गुठनी में 65, मैरवा में 66 तो नौतन में 66.75 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट दिया. इस बार वोटिंग में महिला मतदाताओं ने गजब का उत्साह दिखाया. मतदान के लिए सभी मतदाता अपने-अपने घरों से सुबह होते ही निकल गये.
छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई. मतदान केंद्रों तक अफसरों की गाड़ियां दौड़ती नजर आयीं. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, एसपी सौरभ कुमार साह ने तीनों प्रखंडों में मतदान का जायजा लिया. वहीं चुनाव को लेकर बिहार व यूपी की सीमा पर पुलिस बल तैनात किये गये थे. गंडकी नदी में नाव के सहारे पुलिस बल ने निगरानी रखी.
मौसम का रहा साथ, महिलाओं का वोट प्रतिशत अधिक : मैरवा. लगातार भीषण गरमी के इन दिनों में सोमवार को सूरज की तपिश कुछ कम रही. पूर्वा हवा के कारण लू नहीं चली, जिसका फायदा प्रत्याशियों को मिला़ मौसम की मेहरबानी से बूथों पर महिलओं की संख्या में इजाफा रहा़ पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अधिक रही़ं नियंत्रण कक्ष के अनुसार, महिलाओं की संख्या 66़ 15 रही. प्रत्येक बूथ पर पुरुष की कतारें घंटों नगण्य रहीं जबकि महिलाओं की कतारें लगी रही़ं मुड़ियारी पंचायत की कमला देवी का वोट देने का जज्बा चर्चा में रहा़ उन्होंने एंबुलेंस की सहायता मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट दिया़
कई जगह पांच बजे के बाद तक हुआ मतदान : दर्जनों जगह सायं पांच बजे के बाद मतदान कार्य होता रहा. चार बजे तक जो कतारें अब समाप्त होने की कगार पर रहीं, मतदानकर्मी यह देख कर खुश रहे कि उनका काम आसान है, तभी दर्जनों जगहों पर मतदाताओं की संख्या अचानक बढ़ गयी. इसे लेकर कई जगह हो-हल्ला भी हुआ, परंतु मतदाता समय देख कर पांच के पहले की कतार में खड़े हो गये़
बूथ से शराब के नशे में प्रेजाइडिंग अफसर गिरफ्तार : नौतन. मतदान केंद्र पर प्रेजाइडिंग अफसर द्वारा शराब के नशे में शोरगुल मचाना महंगा पड़ गया. एक अप्रैल को जहां पूरे बिहार में शराबबंदी लागू हुई, वहीं कुछ दिन बाद सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लगा दी. सभी अधिकारियों को शराब न पीने व न पीने देने का संकल्प दिलाया गया. लेकिन एक प्रेजाइडिंग अॉफिसर ने शराब पी कर अपने मतदान कर्मियों के साथ गाली-गलौज की.
इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. इसके बाद थानाध्यक्ष मुमताज आलम के नेतृत्व में पुलिस बल खलवां पंचायत के बूथ नंबर 52 पर पहुंच कर उनको हिरासत में ले लिया गया. यह घटना रविवार की देर रात की बतायी जा रही है. इसके बाद मतदान केंद्र के प्रेजाइडिंग अफसर को बदल दिया गया.
आदर्श आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन! : रघुनाथपुर. पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत प्रत्याशियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन करने से परहेज नही कर रहे है़ं भले ही प्रशासन से चुनाव प्रचार के लिए वाहन, लाउडस्पीकर आदि की अनुमति ली गयी हो, पर इसके बावजूद अाचार संहिता के उल्लंघन में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. प्रचार वाहन पर बज रहे प्रत्याशियों की तरफ से अपील वाले संगीत की ध्वनि इतनी तेज होती है कि लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है़
मतदान केंद्र 32 पर हुआ हंगामा थानाध्यक्ष ने कराया शांत : गुठनी. गुठनी की पड़री पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 32 पर काफी हंगामा हुआ. हालांकि ग्रामीण द्वारा समझदारी का परिचय दिया गया
और मतदान केंद्र से दूर जाकर बवाल किया गया. दो प्रत्याशियों ने एक तीसरे प्रत्याशी पर मतदान में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया और उसी प्रत्याशी द्वारा मारपीट करने का भी शिकायत थानाध्यक्ष से की गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि एक प्रत्याशी द्वारा जबरन अपने पक्ष में मतदान करने का प्रयास किया जा रहा था, तो उसका विरोध किया गया और विरोध करने पर पिटाई कर दी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एकत्र होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
स्थिति को बिगड़ते देख पुलिस को सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल बुलाकर आंशिक बल प्रयोग करना पड़ा और फिर पूरे गांव की महिलाएं पुरुष सभी एकत्र हो गये. बाद में थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय आये और ग्रामीणों को समझाया तथा दोषियों के खिलाफ कारवाई करने का आश्वासन देकर शांत करवाया.
सरपंच प्रत्याशी सहित अन्य हिरासत में : नौतन. मतदान के दौरान मुरारपट्टी पंचायत के बूथ नंबर 342 पर दो पक्षों में झड़प हो गयी. इस दौरान सरपंच प्रत्याशी चंद्रमा सिंह समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी : सीवान. दरौंदा के सीओ अशोक चौधरी ने प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामगढ़ा के मुखिया प्रत्याशी वसी अहमद पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की है.