पांच जून से जिले में चलेगा सदस्यता अभियान

सीवान : मंगलवार को जदयू जिला कार्यालय पर जदयू की जिला कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष राजेश्वर चौहान की अध्यक्षता में हुई. इसमें पांच जून से शुरू होने जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी और सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अधिक-से-अधिक संख्या में पार्टी से लोगों को जोड़ा जाये. बैठक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 3:25 AM

सीवान : मंगलवार को जदयू जिला कार्यालय पर जदयू की जिला कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष राजेश्वर चौहान की अध्यक्षता में हुई. इसमें पांच जून से शुरू होने जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी और सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अधिक-से-अधिक संख्या में पार्टी से लोगों को जोड़ा जाये. बैठक के दौरान विधान पार्षद राजकिशोर सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए आप लोग सदस्यता अभियान के दौरान लोगों को पार्टी से जुड़ने का अाह्वान करें.

इस दौरान जदयू के नेताओं ने बैठक के दौरान कहा कि सीवान में रामनवमी के दिन दो पक्षों के बीच झड़प हुई. लेकिन, आज तक पार्टी के किसी नेता ने घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. नहीं, किसी भी पीड़ित से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम, मुर्तुजा अली कैशर, चंद्रकेतु सिंह, प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह, सतीश कुमार, निकेश चंद्र तिवारी, इंद्रदेव सिंह पटेल, अशरफ अंसारी, कुणाल आनंद, शंभु प्रसाद, नंद लाल राम, निरम जायसवाल, संगीता सिन्हा, मनोज सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version