बैंक ऑफ इंडिया से उड़ाये 99 हजार 877 रुपये

जालसाजों ने खाता अपडेट करने के नाम पर मांगी थी जानकारी महाराजगंज : बैंक ऑफ इंडिया, महाराजगंज के एक ग्राहक के खाते से 99 हजार 877 रुपये उचक्कों द्वारा निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है. खाताधारी महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलियां गांव के टोले माघी निवासी कृष्णा साह के पुत्र अजीत कुमार है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 3:25 AM

जालसाजों ने खाता अपडेट करने के नाम पर मांगी थी जानकारी

महाराजगंज : बैंक ऑफ इंडिया, महाराजगंज के एक ग्राहक के खाते से 99 हजार 877 रुपये उचक्कों द्वारा निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है. खाताधारी महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलियां गांव के टोले माघी निवासी कृष्णा साह के पुत्र अजीत कुमार है. खाताधारी को बैंक से एटीएम कार्ड निर्गत कराया गया है. किसी व्यक्ति के द्वारा 25 अप्रैल को खाताधारी के मोबाइल पर कॉल आया कि मैं बैंक का अधिकारी बोल रहा हूं. बैंक में नंबर का मिलान नाम से किया जा रहा है.
आप बैंक के खाते से संबंधी जानकारी देकर अपने नंबर की रिनुअल करने में सहयोग करें. एटीएम कार्ड के पासवर्ड की भी जानकारी प्राप्त की. पासवर्ड बता दिया गया. 28 अप्रैल को जब मैं बैंक में खाता अद्यतन कराने गया, तो पता चला कि खाते से उपरोक्त राशि निकाल ली गयी है. इसकी जानकारी खातेदार द्वारा बैंक मैनेजर को दी गयी. मैनेजर ने थाने में सूचना देने की सलाह दी. पैसे खाते से उड़ाने का नया तरकीब आजकल जोरों पर चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version