सुशासन के राज में गरीब असुरक्षित : माले

सीवान : गुरुवार को मुफस्सिल थाने की महुआरी पंचायत के मोलनापुर के बच्चा पटेल, चंद्रमा पटेल, सुभाष पटेल समेत अन्य लोगों को राजद समर्थक व मुखिया भीम चौधरी और उनके समर्थकों द्वारा मारपीट कर घायल किये जाने पर माले नेताओं ने कहा कि इस सुशासन के राज में गरीब असुरक्षित हैं, क्योंकि पंचायत चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 3:35 AM

सीवान : गुरुवार को मुफस्सिल थाने की महुआरी पंचायत के मोलनापुर के बच्चा पटेल, चंद्रमा पटेल, सुभाष पटेल समेत अन्य लोगों को राजद समर्थक व मुखिया भीम चौधरी और उनके समर्थकों द्वारा मारपीट कर घायल किये जाने पर माले नेताओं ने कहा कि इस सुशासन के राज में गरीब असुरक्षित हैं, क्योंकि पंचायत चुनाव में इन लोगों ने इनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी का पोस्टर अपने घर पर लगा दिया,

तो इन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. उनको राजद से राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. इसी तरह दरौली के गोपालपुर गांव में 10 वर्षीय बच्चों को कुछ नौजवानों ने मारपीट कर घायल कर दिया, क्योंकि उसने एक मुखिया समर्थक को जिंदाबाद नहीं बोला. गुठनी की टरवा खुर्द पंचायत में बिना पूछे खुर्शीद अंसारी का चुनाव प्रचार कर रहे रिक्शाचालक को रामायण मिश्र ने बुरी तरह पीट दिया. एक तरफ दलित गरीबों को आरक्षण व सुरक्षा की बात सूबे की सरकार कर रही है, लेकिन उन्हीं की सरकार में दलित व गरीबों पर लगातार हमले हो रहे हैं. उक्त आशय की जानकारी भाकपा माले के जिला सचिव नैमुद्दीन अंसारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी.

Next Article

Exit mobile version