छापेमारी में पांच लीटर अवैध शराब बरामद

महाराजगंज : थाना क्षेत्र के रामापाली गांव में रविवार के दिन एक व्यक्ति के घर अवैध शराब होने की सूचना महाराजगंज थाना पुलिस को मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि में हीं महाराजगंज थाना पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान रामाअशीष चौधरी के घर से 5 लीटर अवैध रुप से रखा देशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 6:08 AM

महाराजगंज : थाना क्षेत्र के रामापाली गांव में रविवार के दिन एक व्यक्ति के घर अवैध शराब होने की सूचना महाराजगंज थाना पुलिस को मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि में हीं महाराजगंज थाना पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान रामाअशीष चौधरी के घर से 5 लीटर अवैध रुप से रखा देशी शराब बरामद किया गया. मौके का फायदा उठाते हुये कारोबारी फरार हो गया. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पुलिस द्वारा रामापाली गांव के हीं रामअशीष चौधरी, दिनेश चौधरी तथा दिनेश चौधरी की पत्नी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रही है.

महाराजगंज में कहां से आती है देशी शराब
भले ही सरकार द्वारा पूर्ण शराब बंदी का एलान कर दिया गया हो. लेकिन महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अभी भी शराब उपलब्ध होने की सूचनाएं उजागर हो रही है. पुलिस के छापेमारी के दौरान अवैध रुप से रखा देशी व अंगरेजी शराब बरामद हो रहे हैं. शराब बंदी के बावजूद आखिर शराब किसके द्वारा महाराजगंज में प्रवेश कराया जाता है. यह चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस डाड़-डाड़ तो शराब के कारोबारी पात – पात का खेल जारी है. पियकड़ों द्वारा शराब का सेवन कर बोतल को खली फेंक देना यह एक्साइज विभाग के पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है. रविवार की रात्रि नगर पंचायत के रामापाली वार्ड 14 से अवैध देशी शराब का बरामद होना, पोखरा गांव के पोखरा – सिसई सड़क में पोखरा बाजार के पास खेत में शराब का खाली बोतल को पाये जाना प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है. लोगों का कहना है कि अवैध रुप से शराब के सप्लायर को चिन्हित कर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
शराबबंदी को सफल बनाने के लिए आम जनता का सहयोग भी आवश्यक है. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. पुलिस शराब के अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल कसने के लिए सक्षम है.”
एसके प्रभात, एसडीपीओ, महाराजगंज.

Next Article

Exit mobile version