बिहार : सीवान में RJD MLA व उनके बेटों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

सीवान:बिहारकेसीवानमें रघुनाथपुर के राजद विधायक हरिशंकर यादव व उनके चार बेटों के खिलाफ पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान जिला पर्षद के प्रत्याशी एजेंट के खिलाफ मारपीट की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें विधायक का अंगरक्षक भी आरोपित है. मुखिया प्रत्याशी रहे विधायक पुत्र के द्वारा अवैध वोट गिरवाने से रोकने पर मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 9:29 PM

सीवान:बिहारकेसीवानमें रघुनाथपुर के राजद विधायक हरिशंकर यादव व उनके चार बेटों के खिलाफ पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान जिला पर्षद के प्रत्याशी एजेंट के खिलाफ मारपीट की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें विधायक का अंगरक्षक भी आरोपित है. मुखिया प्रत्याशी रहे विधायक पुत्र के द्वारा अवैध वोट गिरवाने से रोकने पर मारपीट करने का पोलिंग एजेंट ने आरोप लगाया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

मालूम हो कि पांचवें चरण के मंगलवार को मतदान के दौरान कुशहरा गांव स्थित मतदान केंद्र नंबर सात के समीप यह विवाद हुआ. मुखिया प्रत्याशी व कुशहरा निवासी मनन यादव ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मतदान समाप्त होने के बाद गांव के वृजभूषण श्रीवास्तव के घर के सामने से गुजर रहे थे. इस बीच विधायक हरिशंकर यादव, उनके पुत्र सुरेंद्र यादव, परमात्मा यादव, गौतम यादव, टुनटुन यादव के अलावाअन्य 20 से 25 समर्थकों ने मिल कर जिला पर्षद के एक प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट हेमंत कुमार यादव की पिटाई कर दी. बाद में अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया.

मनन ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र पर अवैध मतदान करने से रोकने पर नाराज इन लोगों ने योजना के तहत हमला किया. इसके पूर्व में भी मुखिया प्रत्याशी सुरेंद्र यादव ने हमें चुनाव नहीं लड़ने की चेतावनी देते हुए जान मारने की धमकी दी थी. इस मामले में पुलिस ने विधायक हरिशंकर यादव, चार बेटाें समेत 13 नामजद व 25-30 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि विधायक ने घटना से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version