ट्रकों की टक्कर में चालक की गयी जान

तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव के समीप एसएच 73 पर बुधवार की अहले सुबह दो ट्रक की सीधी टक्कर में एक ट्रकचालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, दूसरा ट्रकचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सीवान भेज दिया. उसका इलाज सीवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 6:34 AM

तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव के समीप एसएच 73 पर बुधवार की अहले सुबह दो ट्रक की सीधी टक्कर में एक ट्रकचालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, दूसरा ट्रकचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सीवान भेज दिया. उसका इलाज सीवान के किसी निजी चिकित्सालय में चल रहा है. बता दें कि सीवान की ओर से गिट्टी से लदा ट्रक बीआर 28 बी 84 38 मलमलिया की तरफ जा रहा था

और मलमलिया की तरफ से छड़ लेकर सीवान की तरफ आ रहा बीआर 01 जी ई 22 92 ट्रक नथनपुरा गांव के पास टकरा गया. इससे 30 वर्षीय ट्रकचालक नालंदा जिले के प्रबलपुर थाना व गांव निवासी शैलेश कुमार यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, दूसरा चालक गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सड़ार गांव निवासी स्वर्गीय कृष्णा सिंह के पुत्र बृजकिशोर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायल का इलाज सीवान के रामेश्वर सिंह के यहां चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर थाो के सहायक अवर निरीक्षक नकुल प्रसाद व किशोरी प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए सीवान भेज दिया, जबकि मृत चालक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि ट्रक से ट्रक की टक्कर हुई, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना में शामिल दोनों ट्रकों की सुरक्षा में चौकीदार को लगाया गया है. वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version