विधायक और उनके बेटों पर मारपीट की प्राथमिकी
सीवान : रघुनाथपुर के राजद विधायक हरिशंकर यादव व उनके चार बेटों के खिलाफ पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान जिला पर्षद के प्रत्याशी एजेंट के खिलाफ मारपीट की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें विधायक का अंगरक्षक भी आरोपित है. मुखिया प्रत्याशी रहे विधायक पुत्र के द्वारा अवैध वोट गिरवाने से रोकने पर […]
सीवान : रघुनाथपुर के राजद विधायक हरिशंकर यादव व उनके चार बेटों के खिलाफ पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान जिला पर्षद के प्रत्याशी एजेंट के खिलाफ मारपीट की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें विधायक का अंगरक्षक भी आरोपित है. मुखिया प्रत्याशी रहे विधायक पुत्र के द्वारा अवैध वोट गिरवाने से रोकने पर मारपीट करने का पोलिंग एजेंट ने आरोप लगाया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
पांचवें चरण के मंगलवार को मतदान के दौरान कुशहरा गांव स्थित मतदान केंद्र नंबर सात के समीप यह विवाद हुआ. मुखिया प्रत्याशी व कुशहरा निवासी मनन यादव ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मतदान समाप्त होने के बाद गांव के वृजभूषण श्रीवास्तव के घर के सामने से गुजर रहे थे.
इस बीच विधायक हरिशंकर यादव, उनके पुत्र सुरेंद्र यादव, परमात्मा यादव, गौतम यादव, टुनटुन यादव के अलावा रामबाबू यादव, सत्येंद्र यादव, विश्वनाथ यादव, शशिकांत यादव, कामेश्वर
विधायक और उनके…
यादव, रामाशंकर यादव, शैलेंद्र यादव व 20 से 25 समर्थकों ने मिल कर जिला पर्षद के एक प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट हेमंत कुमार यादव की पिटाई कर दी. इसकाे हमारे अलावा गांव के पुष्पेंद्र यादव, दिनेश कुमार यादव, प्रदीप यादव समेत अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया. मनन ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र पर अवैध मतदान करने से रोकने पर नाराज इन लोगों ने योजना के तहत हमला किया. इसके पूर्व में भी मुखिया प्रत्याशी सुरेंद्र यादव ने हमें चुनाव नहीं लड़ने की चेतावनी देते हुए जान मारने की धमकी दी थी.
इस मामले में पुलिस ने विधायक हरिशंकर यादव, चार बेटाें समेत 13 नामजद व 25-30 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें विधायक के सरकारी अंगरक्षक भी शामिल हैं. इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी एएसपी सह डीएसपी विजय कुमार ने कहा मामले की जांच की जा रही है. सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सरकारी अंगरक्षक की संलिप्तता साबित होने पर उसका हथियार जब्त करते हुए पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं विधायक ने घटना से इनकार किया है.