जमीन संबंधी विवाद में हुई मारपीट, प्राथमिकी
तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के बंधु छपरा गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर बुधवार को सुरेश सिंह व काशीनाथ सिंह के बीच मारपीट हो गयी. सुरेश सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन दे कर मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए गांव के काशीनाथ सिंह, रामप्रवेश सिंह, बुलेट सिंह, सुभाष […]
तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के बंधु छपरा गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर बुधवार को सुरेश सिंह व काशीनाथ सिंह के बीच मारपीट हो गयी. सुरेश सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन दे कर मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए गांव के काशीनाथ सिंह, रामप्रवेश सिंह, बुलेट सिंह, सुभाष सिंह, कमलेश सिंह, परमा सिंह, मिथिलेश सिंह व नंदजी सिंह को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी है. अवर निरीक्षक नकुल प्रसाद ने बताया की दोनों के बीच पूर्व से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था, जिसमें मारपीट हुई है. एक पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
जहाज की आवाज से वृद्ध की मौत! : दरौली. थाना क्षेत्र के दूबा गांव के मलपुरवा टोले में एक वृद्ध की मौत जहाज की आवाज सुनने से हो गयी. यह खबर गांव में चर्चा का विषय बना हुई है. ग्रामीणों के अनुसार, उक्त गांव निवासी मुंशी मल्लाह अपने आवास पर चारपाई पर लेते हुए थे कि आसमान में जहाज जाने की आवाज सुनाई दी. परिजनों ने बताया कि आवाज सुनने से इनकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने इनका दाह संस्कार कर दिया.
हालांकि इस घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.