चवन्नी खोल सकता है श्रीकांत हत्याकांड का राज
रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू करीब एक वर्ष से लखनऊ जेल में था बंद जून, 2015 में एसटीएफ व एसआइटी ने किया था गिरफ्तार सीवान : सांसद ओम प्रकाश यादव के प्रेस प्रवक्ता सह भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या के मुख्य आरोपित अमित कुमार सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी को रिमांड पर लेने […]
रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू
करीब एक वर्ष से लखनऊ जेल में था बंद
जून, 2015 में एसटीएफ व एसआइटी ने किया था गिरफ्तार
सीवान : सांसद ओम प्रकाश यादव के प्रेस प्रवक्ता सह भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या के मुख्य आरोपित अमित कुमार सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी को रिमांड पर लेने की तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इससे श्रीकांत हत्याकांड में कई अहम खुलासे होने की संभावना जतायी जा रही है. लखनऊ जेल में बंद चवन्नी को बुधवार को सीवान लाया गया, जहां सीजेएम ने कोर्ट में पेशी के बाद उसे मंडल कारा भेज दिया.
श्रीकांत की हत्या 22 नवंबर, 2014 को एक शादी समारोह से लौटते समय गोली मार कर कर दी गयी थी. नगर के स्टेशन रोड में कृष्णा सिनेमा के नजदीक बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. शादी समारोह के रिकॉर्डिंग व समारोह स्थल के सीसीटीवी फुटेज से तीन संदिग्धों की पहचान हुई. बाद में इनकी पहचान यूपी के सुपारी किलर के रूप में हुई. श्रीकांत हत्याकांड में शामिल चवन्नी के दो अन्य साथियों को सीवान एसआइटी व यूपी एसटीएफ ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. फिर जून, 2015 में चवन्नी की गिरफ्तारी लखनऊ में यूपी एसटीएफ व सीवान एसआइटी ने की. तब से वह लखनऊ जेल में ही बंद था. पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने के लिए काफी प्रयास किया,
लेकिन अब करीब एक वर्ष बाद उसके सीवान जेल में स्थानांतरण के बाद सफलता मिलने की संभावना है. श्रीकांत के अन्य दो सहयोगियों ने अपने बयान में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए चवन्नी द्वारा ही श्रीकांत को गोली मारने की बात कही थी. इसमें राजद नेता उपेंद्र सिंह द्वारा हत्या की सुपारी देने का मामला सामने आया था. इस मामले वह जमानत पर हैं. बहरहाल, अब चवन्नी के रिमांड और पुलिस के बयान का इंतजार है. इससे श्रीकांत हत्याकांड में कई अहम खुलासे होने की संभावना जतायी जा रही है.